अपनी इनकम के पैसे कैसे बचाएँ? सेविंग्स कैसे बढ़ाएं? कुछ सटीक उपाय

0
पैसे आजकल के जमाने में बड़ी जरूरत की चीज हैं। आपको दुनिया में कोई भी चीज चाहिए, उसके लिए आपको पैसे की जरूरत पड़ेगी। 

आपको घर के सामान से लेकर, पेट्रोल, डीजल, बच्चों के स्कूल की फीस, कॉपी-किताब, हर रोज के खाने-पीने का खर्च सब कुछ संभालना है तो पैसे की जरूरत महसूस तो होती ही होगी।

 ऐसे में अगर आप पैसे की सेविंग्स करें और पैसों को बचाते चलें तो आपके भविष्य की चिंता भी लगभग दूर ही होती जाती है। पर आज के दौड़-भाग भरी जिंदगी में और इतने खर्च के माहौल में पैसे बचाना कोई बच्चों का खेल नहीं है। 

पुराने जमाने से लेकर आजतक आर्थिक स्थिति या financial condition को लेकर न जाने कितने विद्वानों ने अपने विचार समाज को बताएं है, और अर्थशास्त्र जैसी किताबों में भी आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने के नुस्खे मिल ही जाते हैं। 

How to save money - पैसे कैसे बचाए



 पर सवाल उठता है कि आजकल के समय में कोई पैसे बचाए तो कैसे बचाए? आइए आज हम इन्हीं मुद्दों पर बात करते हैं:

पैसे कैसे बचाएँ? पैसे कैसे इक्कठा करें? सेविंग्स कैसे करें? 


जिंदगी में सभी को कभी न कभी इन समस्यायों से जूझना ही पड़ता है कि आखिर कोई पैसे कैसे आसानी से बचा सकता है, बिना घर की किसी जरूरत को कम किए। 

तो आइए मुख्य बिंदुयों पर बात करते हैं की आखिर -

पैसे बचाने के किए आपको किन उपायों को अपनाना चाहिए


1. अपनी कमाई का दस प्रतिशत हिस्सा बचाकर रखें।

Save your 10 percent income
Always save 10 percent of your income to increase savings



   अपनी कमाई का दस प्रतिशत हिस्सा बचाकर रखने से आपको कभी भी पैसे की अति आवश्यकता पड़ने पर ये बचत के रूप में काम आ सकता है। अपनी बचत का कम से कम दस प्रतिशत बचाने से आप पाएंगे कि कुछ 10 महीने में ही आपकी इनकम का एक अलग हिस्सा आपके बचत के रूप में आपके सामने होगा।
अब यह आप पर है कि यह दस प्रतिशत हिस्सा ही आप इनकम से बचाना चाहते हैं या और भी ज्यादा जैसे कि 20 प्रतिशत। जो भी हो आपको एक बार बचाए हुए बचत प्रतिशत में से पैसे खर्च नहीं करने हैं, हाँ जबतक की कोई गंभीर बात आपके साथ न हो जाए। 

2. अपनी गैर जरूरी और आरामदायक चीजों पर लगाम लगाएं।

     आपको करना ये हैं कि आपको फालतू की चीजें न ही तो ख़रीदनी है न ही तो उन्हें इस्तेमाल करके अपनी आदत खराब करनी है। अगर आपको बचत के गुण सीखने हैं तो आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि आपके लिए बाज़ार में रखी कौन सी उपयोगी वस्तु है और कौन सी नहीं!
   अपने जरूरत की चीज ही खरीदें और उन्हीं से स्वस्थ और सुखी जीवन का आनन्द उठाएं।

3. Invest या निवेश करना  सीखें।

Learn to invest to increase your capital
Learn to invest your savings wisely.



   आपको अपने कमाई और बचत किये हुए पैसे को बचाकर किसी गुल्लक या तिजोरी में रखने की कोशिश बेकार साबित होगी क्योंकि वो जमाना गया जब पैसे चोरी होने के डर से पैसे बचाकर रखने की जरूरत होती थी। आज जमाना बदला है आपको भी इसी के अनुरूप खुद को बदलना होगा। 
   अपने पैसों और बचत को अच्छे से invest करना या निवेश करना सीखें। जिससे आपके बचत मूल में वृद्धि हो सके। पैसे बनाने का सबसे साधारण और असरकारक तरीका है कि आपके पास पैसे आएं और निवेश में लगते रहें ताकि भविष्य में आपको बड़ी मात्रा में निवेश की वापसी हो। पैसे आपके पास पड़े-पड़े कबाड़ हो जाएंगे अतः देश की अर्थव्यस्था में इसे निवेश करें और देश के साथ, बड़ी कंपनियों के साथ, या अपने किसी व्यक्तिगत व्यवसाय के साथ बचत को और बढ़ने का मौका दें।

निष्कर्ष:
अगर आप चाहते हैं कि आपके पास बचत बनी रहे तो पहले तो बचत करना सीखें और फिर उस बचत को निवेश करना सीखें। निवेश से निकले पैसे पर भी यही तरीका अपनाएँ। यकीन मानिए कोई उपाय अच्छा या बुरा नहीं होता, बशर्ते यह मायने रखता है कि आप उस एक उपाय या तरीके पर कितनी बार अभ्यास कर उसपर महारत हासिल कर लेते हैं।



एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)