Samsung A21s का दाम क्या है? A21s फ़ोन की specifications क्या क्या हैं?

0

 नया फ़ोन खरीदने की सोच रहे हैं? Samsung A21s के बारे में पूरी जानकारी यहाँ मिल जाएगी आपको। इस फ़ोन का दाम क्या है? इसकी specifications क्या क्या हैं? RAM, storage और camera कैसा है सब पर चर्चा करेंगे।


Samsung A21s फ़ोन क्या है और इसकी specification क्या है?

Samsung a21s all informations regarding phone





फिलहाल इस फ़ोन का दाम 18,999 रुपए है। हाँ वैसे तो इसका दाम थोड़ा ज्यादा दिख सकता है पर इसके specification और battery capacity की तुलना करें तो ठीक ही लगता है।

सबसे पहले बात कर लेते हैं samsung a21s मॉडल रिलीस कब हुआ था? यह फ़ोन मई 2020 में रिलीज हुआ था। यह फ़ोन एक android बेस्ड operating system वाला फ़ोन है।

अब आइए देखते हैं कि इस फ़ोन में क्या - क्या फीचर्स हैं:


Camera Details

Quad Rear Camera: मोबाइल सेट में पीछे 4 कैमरा लगा हुआ है। जिसकी details हैं 48MP + 8MP( + 2MP + 2MP । यहां MP का मतलब Mega Pixel से है।

सभी कैमरे का aperture detail आप यहाँ से देख सकते हैं:- 
48MP (F2.0)
8MP (F2.2) Ultra Wide Camera 
2MP (F2.4) Depth Camera
2MP (F2.4) Macro Camera

Front Camera: Samsung A21s फ़ोन में front camera 13MP का punch hole camera है। इस कैमरे का aperture (F2.0) है।

Screen Detail

Samsung A21s में स्क्रीन 6.5 inch यानी कि 16.63 x 7.53 x 0.89 cm की दी गई है। 16.63cm की length को diagonally मापा जाता है।

यह screen super Amoled type है और इसका resolution 720 x 1600 pixel है, जिसका परफॉरमेंस 221 ppi (pixel per inch) density है।

Processor, RAM and Storage (ROM) detail


इस फ़ोन में RAM 6GB available है जो Octa core procesor है। मतलब इससे फ़ोन की स्पीड आपको काफी ठीक ठीक मिलेगी। 

In-built Storage 32 GB का उपलब्ध है। जिसे आप अपनी जरूरत के हिसाब से external memory से expand कर सकते हैं 532GB तक। प्रोसेसर की बात करें तो Exynos ब्रांड का बनाया हुआ प्रोसेसर फ़ोन में लगा है।

Warranty Detail

इस device की manufacturer warranty 1 साल की है।

What comes in the box? बॉक्स के अंदर क्या क्या होता है?

Samsung A21s के बॉक्स में आपको यह फ़ोन, Travel adapter, USB Cable, Sim ejector pin और user manual मिल जाता है। Samsung A21s के साथ आपको Earphone नहीं मिलता है।

कुछ अन्य जानकारियाँ


यह फ़ोन samsung a21s fast charging सपोर्ट करता है। और इसमें fingerprint sensor भी है जो फ़ोन के पीछे साइड में मिलता है। आप एक साथ दो 4G सिम लगा कर चला सकते हैं। लेकिन samsung A21s 5G सपोर्ट नहीं करता है। 













एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)