Nothing phone क्या है? इस फ़ोन का price या rate क्या है? Specifications क्या है Nothing Phone की?

1

  What is Nothing Phone? Why there is so hype about it? When it's coming on sale? What are the specifications of Nothing Phone (1)? 

सब पर चर्चा करेंगे हम आज की आखिर ऐसा क्या है Nothing Phone (1) में अलग जो इतनी hype बनी हुई है इस फ़ोन को लेकर! चलिए देखते हैं।


Nothing phone अपने टाइप का पहला फ़ोन है जो बाजार यानी मार्किट में आ रहा है। यह फ़ोन कंपनी यानी Nothing phone company का दावा है कि यह फ़ोन अब तक के सारे फ़ोन से बिल्कुल ही अलग होगा।


Nothing का दावा है कि इसमें sensors और vibrators रियल लाइफ फील देने वाले हैं। इसका outlook भी काफी कमाल का है। अब तक के सारे smartphones इस तरह तरह की क्वालिटी दिखाने में फेल रहे हैं।

Nothing Phone 1 का दाम/रेट/price क्या है?

Nothing Phone 1 को Nothing company ने iPhone को टक्कर देने के लिए बनाया है जिसमें 50 MP का dual camera with sensor दिया है। आखिर इसका दाम भारत मे कितना है? आइए देखते हैं-
  • इसका भारत में शुरुआती दाम 32,999 है। यानी 8 GB + 128 GB का फ़ोन इस price में मिल रहा है।
  • Nothing Phone 1 के 8GB + 256 GB का दाम 35,999 रुपये है। 
  • जबकि इसी फ़ोन के 12GB+256 GB का दाम 38,999 भारतीय रुपये हैं।


Nothing phone का outlook और hardware look कैसा है?

Nothing Phone image
Nothing Phone (1) Sample Image: Suggested Things Site




यह एक जबरदस्त तरीके से अनोखा दिखने वाला फ़ोन है। Nothing company को first mover का बेनिफिट मिलने वाला design के फील्ड में क्योंकि इस तरह की डिज़ाइन वाला फ़ोन अभी तक मार्केट में देखने को नहीं मिल रहा था।

इस फ़ोन के dimension की बात करें तो length  159.2mm या 15.92cm ओर width 75.8mm या 7.58cm है जबकि इसकी depth 8.3mm यानी 0.83 cm की है।

जहाँ तक बात करे इसके बॉडी की तो Nothing Phone की body Aluminium body है। Nothing Phone (1) कुल 193.5g का है जो कि dual side gorilla glass की वजह से 3g और ज्यादा हो सकता है। यह लगभग Iphone 13 के weight जितना होगा।

Nothing phone में पीछे और आगे दोनों तरफ सुरक्षा के लिए  gorilla glass दिए गए हैं। हालांकि आप इससे अंदाज़ लगा सकते हैं कि Nothing phone के पीछे का एरिया कम मजबूत होगा। यानी उसपर बहुत metallic cover नहीं होगा।

जहाँ तक design की बात है तो बहुत हद तक यह apple के phone की डिज़ाइन है सिंपल rectangular design, rounded corners के साथ देखने को मिलेगा यह फ़ोन।

इसके पीछे आपको G shape में lights और sensor based light system देखने को मिलेगा जो कि हर किसी के phone call के हिसाब से अलग अलग रिंग करेगा। यही नहीं आप उस light setting को customize भी कर सकते हैं।

Nothing Phone में आपको lock और volume buttons भी right upper side में देखने को मिल जाएंगी।

इस Nothing phone आपको Type C charging port और charging cable भी दे रहा है। हालाँकि ये तो अब सभी smartphone companies को देना ही चाहिए क्योंकि charging और phone आम आदमी के ज़िंदगी का एक बहुत जरूरी हिस्सा बन चुका है।

Nothing Phone में अलग क्या है? What is different in Nothing Phone?


Nothing Phone (1) style view
Nothing Phone Glyph Interface Sample Image: Suggested Things blog



आइए अब बात करते हैं- CAMERA कितने हैं, क्या in-built features हैं, night mode है क्या, video capture कैसा करेगा, 1080p या 4k कितनी recording capacity है? सब जानते हैं।

Nothing Phone company का दावा है कि ऐसा फ़ोन अब तक बाजार में नहीं आया है। यह आपके user experience को बहुत अच्छा बना देगा। खैर कंपनियां तो अपने प्रोडक्ट का बखान करती रहती हैं। आइए हम देखते हैं कि क्या क्या fetaures Nothing Phone Company ऑफर कर पा रही है?

1.Camera

Nothing Company का दावा है की इसके Phone में 50 MP का dual Camera सेंसर है। इनका दावा है कि आप इस फ़ोन से exceptional quality के stable video record और photo capture कर सकते हो।

इसमें studio lighting system built-in है तो इससे भी camera quality काफी बढ़कर दिखाई देगी। ये Nothing Phone (1) दावा करता है कि इससे आप अच्छी क्वालिटी के stable videos भी रिकॉर्ड कर सकते हैं जिसके लिए आपको अलग से video stabilizer की जरूरत नहीं पड़ने वाली है।

Photos Capturing 

Camera dual है 50 MP का है और इसमें एक सेंसर है। Nothing का कहना है कि इसमें camera aperture f/1.8 का है। इससे image काफी हद तक stabilized होगी। और इसमें एक फ़्लैश भी दिखाई पड़ता है पर Nothing का कहना है कि soft light के लिए इनका Glyph feature यानी पीछे G shape में लगी हुई special lights का उसे कर पाएँगे, जो एक अलग experience होने वाला है।

Video Shooting

कंपनी का दावा है कि camera 4k तक कि वीडियो बना सकता है। और इसका color experience बिल्कुल real life होगा। मतलब जैसी colors आपको अपनी आंखों से दिखते हैं वैसे ही इस कैमरे की video में भी दिखेगा। 

Liquid motion 60 fps तक कि रिकॉर्डिंग करeने के साथ-साथ ही इसमें stabilization का in-built feature है।

2. Screen यानी Phone's Display 


Nothing Phone (1) में HDR10+ video display capacity है। Nothing Company का दावा है कि इसमें 1 billion colors दिखेंगे यानी लगभग 1 अरब रंग। यह अनुभव लगभग असल जिंदगी के रंगों जैसा ही होगा।

6.55" की OLED display screen लगी हुई है Nothing फ़ोन 1 में। इसमें screen refresh rate 120Hz है जो कि Gaming Experience के लिए काफी अच्छा फीचर है।

3. Processor या Chipset

Nothing Phone (1) में लगी हुई है Qualcomm Snapdragon 778G+ लगा हुआ है। जिसका मतलब स्पीड और परफॉरमेंस में कोई दिक्कत नहीं आएगी। फ़ोन बहुत ही कम हैंग करेगा।

यह एक dedicated फ़ोन गेम है तो graphic features भी हैं Nothing phone में। 5G based upgraded support है फ़ोन में।

4. Operating System या OS: Android or Nothing's OS

Nothing Phone (1) आ OS Android based है जो कि third party apps से integrated है। कंपनी का दावा है कि यह android phone bloatware free है। 

Bloatware होता है एक तरह का sponsored एप जो फ़ोन में पहले से install करके दिया जाता है। इससे companies को budgeted phone को कम दामो में बेचने में आसानी होती है। चूँकि sponsore company Phone बनाने वाली कंपनी को पैसे देती है और इस तरह से उसे अपनी mfg. cost मिल जाती है और वह उनका app sponsore कर देते हैं।

Company Nothing का दावा है कि यह फ़ोन Tesla supported  है। मतलब इसमें आपको अपने home screen पर ही Tesla को lock, unlock, door control आदि फीचर मिल जाएँगे।

आपको इसमें GPay notification centre में देखने को मिल जाएगा। 

5. Glyph Feature: For Uniqueness and User Experience

Nothing Phone ने Glyph Interface को लांच किया है जो अपने तरह का अलग फ़ोन फीचर है।

6. Battery

Nothing Phone (1) Battery के बारे में Nothing Comapny का दावा है कि यह 18 घण्टे या 18 hours का backup देगी। 

एक बार की चार्जिंग में 18 घण्टे चलने की बात करें यानी 4500 mAh की बैटरी तो मार्किट में इससे भी अच्छे फ़ोन उपलब्ध हैं इसलिए यह फीचर उतना impressive नहीं है। पर इतनी बड़ी बैटरी बहुत अच्छा performance देने के लिए काफी है।

Wireless charging mode support करता है Nothing Phone (1). 30 minutes की चार्जिंग में यह 50% तक चार्ज हो जाता है।

Specifications details of Nothing Phone (1)

Display

  • 6.55" flexible OLED display
  • Dual Gorilla glass
  • HDR10+
  • 10-bit color depth
  • 2400 x 1080p resolution at 402 ppi
  • 1,000,000:1 contrast ratio
  • 5,00 nits brightness, 1,200 nits peak brightness
  • 60Hz-120Hz screen refresh rate
  • 240Hz touch sampling rate
  • Haptic touch motors

Mobile Capacity (RAM + STORAGE)

  • 8 GB + 128 GB
  • 8 GB + 256 GB
  • 12 GB + 256 GB

What comes inside the box?

  • Nothing Phone (1)
  • Sim tray ejector
  • Screen Protector (Pre-Applied)
  • Type-C Charger
  • Warranty and 'How to use' Card

Measurements

Height or Length : 159.2 mm
Width or Breadth: 75.8 mm
Depth                     : 8.3 mm
Weight.                  : 193.5 g + 3g Gorilla Glass

एक टिप्पणी भेजें

1टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें