ओप्पो फोन में एंड्राइड 12 का अपडेट में क्या नया है? इसके बारे में जानिए सबकुछ

Suggested Things Team
0

 

ओप्पो यूजर्स के लिए खुशखबरी है। ओप्पो अपने यूजर्स के लिए एंड्राइड 12 का अपडेट लेकर आ रहा है। ओप्पो एंड्राइड 12 अपडेट को ओप्पो कलर ओ एस 12 के नाम से अपडेट ला रहा है।

अब जबकि ओप्पो कंपनी अपने यूजर्स के लिए एंड्राइड 12 का अपडेट लेकर आ रही है तो यह जानना जरूरी हो जाता है कि आखिर एंड्राइड 12 यानी कलर ओएस 12 में नए अपडेट में कौन-कौन से फीचर्स ओप्पो यूजर्स को देखने को मिलेंगे।


एक सिलसिलेवार नजर में देखें तो ओप्पो कंपनी के द्वारा लाए गए कलर ओ एस 12 यानी एंड्रॉयड 12 के अपडेट में सबसे बड़ी बात ओप्पो ने डिजाइन वॉलपेपर कार्टून अवतार जिसे  ओमोजी नाम से जाना जाएगा आदि फीचर्स है। पीसी कनेक्ट प्राइवेसी कंट्रोल और तमाम ऐसे नए अपडेट के साथ ओप्पो यूजर्स के लिए एंड्राइड ट्वेल्थ का अपडेट बहुत ही कमाल का हो सकता है।

ऐसे में आइए जानते हैं एक-एक करके कि ओप्पो कंपनी जो नए अपडेट एंड्राइड 12 यानी कलर ओ एस 12 लाई है उसमें ऐसा क्या है किसे हमें जानने की बहुत आवश्यकता है।

ओप्पो के एंड्राइड 12 या कलर ओ एस 12 के नए अपडेट क्या है?

ColorOS 12 logo for Oppo Phones. All you need to know.



1. ऑपरेटिंग सिस्टम का डिजाइन

ओप्पो के नए फोन के डिजाइन में 67 लैंग्वेज एक साथ काम करेंगे । ओप्पो ने अपने फोन को 67 नए भाषाओं के साथ काम करने वाला फोन बनाया है जिससे ग्लोबली वह अपने फोन को बेचने का दावा करते हैं। यानी यह फोन भारत के साथ-साथ पूरे विश्व में भी बेचा जाने वाला है।

2. फोकस मोड अपडेट


ओप्पो के कलर ओ एस 12 के अपडेट में फोकस मोड का विशेष ध्यान रखा गया है जिससे यूजर्स को फोकस मोड में ज्यादा आसानी और ज्यादा फंक्शन उपलब्ध होंगे।

3. नए आईकॉन का अपडेट


पप्पू के एंड्रॉयड 12 के अपडेट में आपको नए नए आइकॉन देखने को मिलेंगे जिसमें लाइट और शैडो यानी छाया का विशेष ध्यान रखा गया है। इसमें आपको ज्यादा अच्छे से दिखने वाले आइकॉन और 3D लुक वाले आइकॉन भी देखने को मिल सकते हैं।

4. Omoji का अपडेट

Oppo ColorOS 12 is bringing new feature for users thats Omoji for personal uniqueness




ओप्पो की तरफ से एंड्रॉयड 12 के अपडेट में ओमोजी का अपडेट देखने को मिलेगा। जिसने की एंड्राइड 12 के यूजर्स अपने लिए अलग-अलग तरीके का एक 3D अवतार बना पाएंगे।

यह ओमोजी फीचर ओप्पो यूजर्स के लिए बिल्कुल नया होगा और इससे उनको पर्सनल कस्टमाइजेशन में भी काफी आसानी देखने को मिलेगी।

5. वॉलपेपर और टीम का चुनाव अपडेट


ओप्पो यूजर्स के लिए एंड्राइड 12 का अपडेट जब आएगा तब से अपने फोन में तमाम तरह के नए अपडेट जैसे डाटा और बैटरी का कम खपत हो वह देखने को मिलेगा। इससे यूजर्स के फोन में एक नए तरह का इंटरफ़ेस तो देखने को मिलेगा ही साथ में उनकी बैटरी की खपत की बचत भी होगी जिससे बैटरी लंबी चलेगी।

6. फोन और कंप्यूटर कनेक्शन का अपडेट


ओप्पो कंपनी के एंड्राइड 12 के अपडेट में आप अपने फोन को अपने कंप्यूटर से भी कनेक्ट कर पाएंगे। ओप्पो कंपनी ने कहा है कि एंड्राइड 12 के अपडेट के लिए जितने भी फोन निर्धारित किए गए हैं उन पर अपडेट के लिए एक नोटिफिकेशन जाएगा और फिर वहां अपने फोन एंड्राइड 12 में अपडेट कर पाएंगे।

ऐसा करने के बाद आपको ओप्पो कंपनी के फोन में फोन को कंप्यूटर से कनेक्ट कर दोनों को कहीं से भी एक्सेस करने का फीचर देखने को मिलेगा जिसके लिए आपको किसी third-party एंड्राइड एप्लीकेशन की जरूरत नहीं पड़ेगी।

इस अपडेट के आने के बाद आप अपने फोन से अपने कंप्यूटर में कोई भी फाइल को बिना किसी दिक्कत के कॉपी पेस्ट यह एडिट कर पाएंगे जो कि बहुत ही सुविधाजनक होगा।

7. कलर इनहैंसमेंट और टेक्स्ट टू वॉइस का अपडेट


एंड्राइड 12 के अपडेट में ओप्पो यूजर्स को अपने फोन में कलर एनहैंसमेंट यानी बढ़ा हुआ सैचुरेशन देखने को तो मिलेगा ही, साथ में एंड्राइड मोबाइल के अपडेट में ओप्पो आपको इनबिल्ट टेक्स्ट टू वॉयस फीचर का इस्तेमाल करने का ऑप्शन दे रहा है।

इससे उन यूजर्स को काफी फायदा होगा जो स्क्रीन पर दिए गए चीजों को पढ़ने के बजाय सुनने में ज्यादा दिलचस्पी रखते हैं या फिर उनकी स्क्रीन पर क्या चल रहा है वह सुनकर ही जानने में दिलचस्पी रखते हैं।

8.  मैग्नीफाई यानी जूम करने का अपडेट


कलर ओएस 12 के अपडेट में ओपो यूजर्स को मैग्नीफाई ऑनकमांड का फीचर देखने को मिलेगा। यानी ओप्पो यूजर्स के मोबाइल में एंड्रॉयड 12 का अपडेट आने के बाद उनके टच करने पर ही जूम होने लगेगा फोन जिससे यूजर की आंखों पर कम प्रभाव पड़ेगा।

9. प्राइवेसी का अपडेट


Privacy update with camera and mic etc notification enables users to stay private in colorOS12



एंड्राइड 12 के अपडेट आने के बाद ओप्पो फोन यूजर्स को यह पता लग जाएगा कि कब कौन सा एप्लीकेशन आपके कैमरा या माइक या कीबोर्ड की सेंसेटिव जानकारियों को एक्सेस कर रहा है।

यानी ColorOS 12 का अपडेट आने के बाद अगर आपका फोन कैमरा या माइक का एक्सेस कर रहा होगा तब आपके फोन पर एक नोटिफिकेशन आ जाएगा कि आपका कैमरा फीचर एक्टिव है या आपका माइक फीचर एक्टिव है।

इस फीचर को यूजर्स के प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए लाया गया है।


FAQs


1. ओप्पो के फोन में किस-किस को एंड्रॉयड 12 का अपडेट मिलेगा?

ओप्पो कंपनी ने कहा है कि जिस किसी को भी एंड्राइड 12 का अपडेट मिलने वाला होगा उसके अपडेट आइकॉन पर एक नोटिफिकेशन दिखने लगेगा और उस पर क्लिक करके आप अपने फोन को अपडेट कर पाएंगे।

इसके लिए उन्होंने कोई विशेष सूची यह लिस्ट जारी नहीं की है।

2. ओप्पो के फोन में एंड्रॉयड 12 को अपडेट कैसे करें?

जब आपके ओप्पो फोन में एंड्राइड 12 का अपडेट आ जाए तो आप अपने अपडेट आईकॉन पर क्लिक कर उसके अंदर जाएं। और नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:

1. आपके सिस्टम पर अपने आप एक अपडेट का नोटिफिकेशन आएगा जिसके बाद आप अपने ओप्पो फोन को एंड्रॉयड 12 में अपडेट कर सकते हैं।

2. इसके लिए आपको अपडेट के आइकॉन पर क्लिक करना होगा और फिर आपको अपडेट का ऑप्शन मिल जाएगा।

3. इसके लिए बेहतर होगा कि आप वाईफाई का अपडेट करें ताकि बीच में अपडेट रुके नहीं और किसी तरह की कोई गड़बड़ न हो।

4. अपडेट फाइल के डाउनलोड हो जाने के बाद अपने फोन को रिबूट के लिए क्लिक कर दें और फोन के फिर से ऑन होने का इंतजार करें।

3. अपना ओमोजी(OMOJI) कैसे बनाएं?

1. अपने फोन के setting में जाएं।
2.  Sign-in अकाउंट पर क्लिक करें।
3. Make Omoji पर क्लिक करें।
4. My Omoji पर क्लिक करें।
5. Create an Omoji पर क्लिक करें।
6. Edit करने के बाद save पर क्लिक करें।

इस तरह से आपका ओमोजी बन जाएगा।

4. अपने एंड्राइड 12 अपडेट वाले ओप्पो फोन को कंप्यूटर से कैसे कनेक्ट करें?

अपने ओप्पो फोन को कंप्यूटर से कनेक्ट करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें

ब्लूटूथ से कनेक्ट करने का तरीका

1. अपने कंप्यूटर में पक Connect App ऑप्शन पर जाएं और Search Phone पर क्लिक करें।
2. अपने ओप्पो फोन पर Multi Screen Collaboration ऑप्शन को खोलें और उसे ऑन कर दें।
3. जब आपका कंप्यूटर आपके फोन को खोज लेगा तो CONNECT  पर क्लिक कर दें।
4. अपने कंप्यूटर पर ALLOW पर क्लिक करें।
5. अगर आपको अपने कंप्यूटर पर एक मोबाइल स्क्रीन खोलती हुई दिखे तो समझने की आपका पीसी और फोन कनेक्ट हो चुका है।

क्यूआर कोड से कनेक्ट करने का तरीका

अगर आप अपने फोन को पीसी से कनेक्ट करने के लिए क्यूआर कोड का इस्तेमाल कर रहे हैं तो नीचे दिए गए निर्देशों को फॉलो करें

1. अपने कंप्यूटर के पीसी कनेक्ट में स्कैन कोड को खोलें।
2. अपने फोन में कैमरा ओपन करें और कंप्यूटर पर दिए गए क्यूआर कोड को स्कैन करें।
3. ऐसा करने के बाद आपका फोन आपके कंप्यूटर से कनेक्ट हो जाएगा।







एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)