UGC NET ANSWER KEY UPDATED यहां से चेक करें

0

 दोस्तों जिन्होंने 26 से 29 जून 2025 के बीच यूजीसी नेट/जेआरएफ का एग्जाम दिया था और वह आंसर की का इंतजार कर रहे थे, उनके लिए खुशखबरी है क्योंकि वेबसाइट पर आंसर की अपलोड की जा चुकी है। 


तो आप फौरन से जाकर के आंसर आंसर की डाउनलोड करके देख सकते हैं। आज 6 जुलाई 2025 को के ऑफिशल के ऑफिशल वेबसाइट पर आंसर की अपलोड की जा चुकी है।  यहां सभी विषयों के लिए आंसर की अपलोड की जा चुकी है, तो अगर किसी को किसी प्रकार का कोई डाउट है तो वह वहां से जाकर चेक कर सकता है और चाहे तो वहां अपने आंसर्स को मिला करके challenge भी कर सकता है।

अगर किसी विद्यार्थी को लगता है कि यूजीसी की तरफ से दिया गया प्रश्न और उसके उत्तर में किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी है तो वह अपने उत्तर को मिला कर, कन्फर्म करने के बाद चैलेंज दे सकता है।


Ugc net jrf june 2025 answer sheet uploaded


यूजीसी नेट/जेआरएफ 2025 के उत्तर मिलाने का तरीका


आपको ugcnet.nta.ac.in जो कि यूजीसी की आधिकारिक वेबसाइट है, वहां पर विजेट करने के बाद कैंडिडेट एक्टिविटी वाले सेक्शन से या ऊपर चल रहे लिंक पर क्लिक करके लॉगिन पेज पर जाना है।

फिर वहां पर अपना application number और जन्मतिथि दर्ज करने के बाद captcha verify करके लॉगिन कर लेना है।

इसके बाद वहां आपको view और challenge दो ऑप्शन दिखाई पड़ेंगे। लेकिन पहले आपको view पर click करके अपना परीक्षा के समय वाला pdf download कर लेना है।

उसके बाद चैलेंज ऑप्शन पर क्लिक करके सही उत्तर और आपके परीक्षा के दौरान दिए गए उत्तर को दोनों को मिलान कर लेना है।

और अगर आपको किसी प्रश्न के उत्तर पर डाउट है और लगता है कि यह उत्तर सही नहीं है। तो आप यूजीसी के चैलेंज आंसर वाले सेक्शन में जाकर उस आंसर को challenge कर सकते हैं। लेकिन जब तक आपको पूर्ण रूप से कन्फर्म न हो, तब तक चैलेंज न करें। इसके लिए पहले मानक पुस्तकों से उस उत्तर का प्रमाण खोजें फिर कन्फर्म करें।


कैसे करें यूजीसी के प्रश्न को चैलेंज?


यूजीसी के द्वारा दिए गए प्रश्न को चैलेंज करने के लिए पहले आराम से मिलाए कि क्या आपके द्वारा अनुमानित उत्तर मानक पुस्तकों से मेल खा रहा है?

अगर हां, तो आप उस प्रश्न का और मानक पुस्तक से उस उत्तर का फोटो लेकर सिर्फ एक ही pdf में उन सारे प्रश्नों को सम्मिलित करें और यूजीसी नेट में login करने के बाद चैलेंज वाले सेक्शन में जाकर वह pdf अपलोड कर दें।

इसके बाद आपको payment का विकल्प आएगा और आपको पेमेंट करना होगा। ध्यान रखें कि जब तक आप पेमेंट नहीं करते तब तक वह चैलेंज स्वीकार्य नहीं होगा।

अतः आप किसी प्रश्न को चैलेंज तभी करें जब आप पूर्ण रूप से निश्चिंत हों।


कैसे मिलाएं अपने प्रश्न और उत्तर को?


आपको अपने Answer Sheet से अपने उत्तर को मिलाने के लिए एक कागज और एक पेन लेकर बैठना होगा।

फिर आप ugc के वेबसाइट से login करने के बाद view ऑप्शन पर क्लिक कर आंसर शीट डाउनलोड कर लें।

फिर आप चैलेंज ऑप्शन पर क्लिक करें और वहां से सही उत्तर से आपके द्वारा downloaded pdf में अपने चुने हुए उत्तर से मिलान करें।

जितने सही उत्तर या गलत उत्तर आपको दिखें आप उन्हें क्रमशः क्वेश्चन नंबर के साथ नोट करते जाएं।

और अंत में आपको चेक कर लेना होगा कि आपके कितने प्रश्न सही हुए हैं और कितने गलत।

इस तरह आप अपने उत्तर का मिलान कर सकते है।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)