गूगल डूडल का GIF, फ़ोटो कैसे डाउनलोड करें? How to download google doodle image, GIF?

0
गूगल को कौन नहीं जानता है? गूगल एक मल्टी नेशनल कंपनी है जो कि आज इंनटरनेट के जमाने में इंटरनेट का बहुत बड़ा हिस्सा है। आज दुनिया भर के तमाम वेबसाइट्स गूगल सर्च इंजन के ऊपर भरोसा करते हैं और इसी के बदौलत बहुत सारी ट्रैफिक लाते हैं।

Google Image (गूगल का चित्र)



जिन लोगों को नहीं पता कि ट्रैफिक क्या होता है, वके जान लें कि ट्रैफिक का मतलब इंटरनेट की दुनिया में सम्भावित ग्राहक या इच्छुक व्यक्ति से होता है। ये लोग आपकी वेबसाइट्स पर आते हैं और फिर यही लोग ग्राहक बन जाते हैं, वह चाहे आपका कोई सामान खरीदते हों या फिर जानकारियाँ ही लेते हों।

यही गूगल हर सम्भावित बड़े मौके पर, यादगार दिन पर, श्रद्धांजलि अर्पित करने को, दुनिया भर को शुभकामनाएं देने के लिए समय समय पर अपने पारम्परिक गूगल नाम को हटा कर 24 घण्टे के लिए डूडल (doodles) लगाता  है।

ये डूडल कई बार कम्पटीशन से निकल कर आते हैं जिन्हें गूगल ही आयोजित कराता है और कई बार गूगल डूडल (google doodle) बनाने वाले professional artist ही इसे बनाते हैं ।

This is a google doodle example. यह एक गूगल डूडल का उदाहरण है। Picture Credit Google.



गूगल डूडल इमेज कैसे डाउनलोड करें? (How to download google doodle image?)

तो आइए जानते हैं कि आप गूगल के द्वारा समय-समय पर लगाए जाने वाले इमेज, GIF को कैसे डाउनलोड कर सकते हैं और थोड़ा एन्जॉय कर सकते हैं:


  1. . सबसे पहले आपको गूगल क्रोम (google chrome) या गूगल एप (google app) दोनों में से कोई भी खोल लेना है।
  2. अब आपको google doodle पर click करना है।
  3. जब गूगल डूडल खुल जाए तब आपको उसे right click करके open in new tab या preview page पर क्लिक कर देना है। अगर आप smartphone  इस्तेमाल करते हैं तो आपको भी देर तक google doodle पर click करके same steps follow करना है।
  4. अब आप नए टैब में खुले इमेज को डाउनलोड कर लीजिए आपका image, GIF जो भी google ने doodle पर लगाया होगा वो स्वतः download हो जाएगा।

बहुत-बहुत शुक्रिया! ऐसे ही और टेक्निकल जानकारी चाहते हैं तो कमेंट करके लिखिए Yes, और अगर आपको किसी विशेष टॉपिक पर जानकारी चाहिए तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं। धन्यवाद। आपका दिन शुभ हो।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)