मोबाइल में प्रोसेसर क्या होता है? बेहतर प्रोसेसर कैसे चुने? What is processor and how to choose better processor?

2

अगर आप काफी समय से फ़ोन चला रहे हैं या आपको टेक्नोलॉजी में इंटरेस्ट है तो आप प्रोसेसर के बारे में कुछ न कुछ जरूर जानते होंगे। कई बार जब हमें नए फ़ोन की जरूरत होती है, हम नया फ़ोन खरीदना चाहते हैं तो हमारे मन में सवाल जरूर आता है कि आखिर एक बढ़िया फ़ोन पसन्द कैसे करें?

एक बढ़िया फ़ोन का मतलब होता है एक अच्छी क्वालिटी का प्रोसेसर वाला फ़ोन, जो एक साथ कई ऑपरेशन्स कर सके और इस दौरान लैग या हैंग न करे। हाँलाकि अलग अलग यूज़र्स के लिए फ़ोन के प्रोसेसर की डिमांड अलग होती है। उदाहरण के लिए किसी प्रोफेशनल गेम खेलने वाले के लिए ज्यादा बढ़िया क्वालिटी के प्रोसेसर की जरूरत होगी वहीं साधारण प्रयोग के लिए आपको ज्यादा पैसे लगाकर बहुत बढ़िया प्रोसेसर खरीदने की जरूरत नहीं होती; साधारणतः आजकल के प्रोसेसर ये सभी काम करने के लिए उपयुक्त होते हैं।

प्रोसेसर क्या होता है? एक बढ़िया प्रोसेसर की पहचान कैसे करें?

दरअसल प्रोसेसर एक हार्डवेयर होता है जिसका मुख्य काम है मोबाइल या कंप्यूटर में जितने भी कार्य हो रहे हैं उनका इनपुट लेना और उसी के मुताबिक आउटपुट देना। इसी को डेटा प्रोसेसिंग कहते हैं। 

Snapdragon 888



सरल भाषा में किसी कार या मोटर साइकल में लगे इंजन का कार्य जैसे गाड़ी को आगे ले जाना होता है, इस दौरान वह इनपुट के रूप में ईंधन, एक्सीलेटर, क्लच के हिसाब से चलता है; वैसे ही प्रोसेसर मोबाइल फ़ोन में डाले गए इनपुट के हिसाब से डेटा को प्रोसेस करता है और इस दौरान बैटरी पावर लेता है और कभी कभी अत्यधिक इस्तेमाल होने पर गर्म भी हो जाता है।

प्रोसेसर कई प्रकार के होते हैं जैसे intel, AMD, Qualcomm Snapdragon, Ryzen, और एप्पल के प्रोसेसर्स । 

ज्यादातर बार मोबाइल प्रोसेसर्स का चुनाव करते वक़्त core का ध्यान रखा जाता है कि आखिर एक प्रोसेसर कितने कोरे (core) का है। 

कोर (कोर) वास्तव में किसी प्रोसेसर का यूनिट यानी इकाई होता है जिसका कार्य होता है प्रोसेसिंग के काम को बाँट देना जिससे प्रोसेसिंग में तेजी आ सके। प्रोसेसर्स में single core, dual core, quad core, octa core प्रकार होते हैं। जितने ज्यादा बंटे कोर किसी प्रोसेसर में होते हैं उतने ही आसानी से प्रोसेसर काम कर पाता है।

इन कोर को वास्तव में अलग से नहीं लगाया जाता बल्कि उसी प्रोसेसर को बाँट दिया जाता है जिससे प्रोसेसर में working unit बंट जाती है और प्रोसेसर तेज काम करने लगता है।

उम्मीद है अब तक आप सरल शब्दों में प्रोसेसर के बारे में समझ चुके होंगे।

प्रोसेसर (Processor) में 7nm, 10nm, 14nm के नोड्स का मतलब क्या है?

दरसल प्रोसेसर में बने स्ट्रक्चर के बीच नोड (node) होते हैं जिनसे डेटा ट्रांसफर होता है। व्यवहारिक तरीके से समझने के लिए अगर कहें तो इन नोड्स के बीच की दूरी प्रोसेसर के पॉवर को इस्तेमाल करने का कारण होती है।

Processor



दरअसल, टेक्नोलॉजी की दुनिया में कोई भी दूरी मीटर या फ़ीट में नहीं मापी जाती बल्कि यह नैनो मीटर (nm) में मापी जाती है। यह नैनो मीटर की वैल्यू 1 मीटर को 10,00,00,00,00 से भाग देने पर जितनी दूरी आती है उतना होता है।

यानी प्रोसेसर के नोड्स के बीच की दूरी जितनी कम होती है वे उतना ही ज्यादा अच्छी क्वालिटी के और दमदार होते हैं।

एक अच्छे प्रोसेसर की पहचान कैसे करें?


किसी अच्छे प्रोसेसर को खरीदते समय आप मार्किट में चल रहे नए version के  प्रोसेसर खरीदें। वैसे ये बहुत निर्भर करता है कि आपको सामान्य कार्यों के लिए स्मार्टफोन की जरूरत है या फिर वीडियो एडिटिंग, गेमिंग, फोटोग्राफी, power consuming task करने हैं।

जिस प्रोसेसर में ज्यादा कोर हों वो प्रोसेसर उतने ही ज्यादा अच्छे से कम कर पाता है। चूंकि उस प्रोसेसर की ज्यादा working units होती हैं तो वह प्रोसेसर अच्छे से काम कर पाता है ।

एक अच्छा प्रोसेसर कैसे चुनें?



प्रोसेसर को अच्छे से काम करने के लिए मोबाइल फ़ोन में cooling system का होना भी काफी जरूरी होता है, अगर cell phone या smartphone की body metallic है तो इससे भी cooling में काफी मदद मिलती है। तो प्रोसेसर खरीदते समय ध्यान रखें कि वह cooling system से लैश जरूर हो।

Qualcomm Snapdragon के latest processors अच्छे होते हैं आप उसमें से अपने work load और उपयोग की जरूरत के हिसाब से कम या ज्यादा RAM और प्रोसेसर ध्यान में रखकर smartphones की खरीददारी कर सकते हैं।








एक टिप्पणी भेजें

2टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें