Android 12 से अगर आप सन्तुष्ट हैं तो भी और नहीं हैं तो भी आपके लिए यह अच्छी खबर है कि 15 अगस्त 2022 से एंड्राइड 13 अब से पिक्सेल फ़ोन में आने लगा है। जाहिर तौर पर एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम और पिक्सेल फ़ोन दोनों ही गूगल के हैं।
एंड्राइड 13 की अपडेट इसी 15 अगस्त 2022 में गूगल के Pixel phone में आ गई है। गूगल के अनाउंसमेंट में यह कहा गया है कि Samsung Galaxy, Asus, HMD (Nokia phones), iQOO, Motorola, OnePlus, Oppo, Realme, Sharp, Sony, Tecno, vivo, Xiaomi और अन्य फ़ोन में यह अपडेट साल के अंत तक आएगा।
आइए देखते हैं कि एंड्राइड 13 में क्या क्या नए फीचर्स जोड़े गए हैं जो इसे इतना खास बनाते हैं।