प्रोडक्ट रिव्यु किसी भी सामान को खरीदने से पहले देखा या सुना जाता है। कोई ऐसा व्यक्ति ही प्रोडक्ट रिव्यु दे सकता है जिसने उस विशेष प्रोडक्ट का इस्तेमाल किया हो। जो व्यक्ति प्रोडक्ट को खरीद कर उसके बाद उसका रिव्यू करता है, उसके नजरिए और बस जानकारी को खोज कर एक जगह कॉपी-पेस्ट कर देने वाले के नजरिए में काफी फर्क होता है।
हर व्यक्ति चाहता है कि वह जो सामान खरीदने जा रहा है उसके बारे में उसे अच्छे से पता हो, ताकि उसके पैसे बर्बाद न हो जाएँ। एक अच्छा रिव्यु देने वाले व्यक्ति को सिर्फ और सिर्फ कंपनी के द्वारा दिया गया डेटा नहीं बताना चाहिए बल्कि कोशिश करनी चाहिए कि वह जानकारी उपलब्ध कराएं जो कि एक सामान्य व्यक्ति को उस विशेष प्रोडक्ट को खरीदने से पहले चाहिए होगी।
इसीलिए यूट्यूब पर भी प्रोडक्ट रिव्यु करवाने से पहले कंपनियां अपने प्रोडक्ट को उन यूट्यूब समीक्षकों को इस्तेमाल करने के लिए देती हैं। जो भी यूट्यूब समीक्षक अच्छे रिव्यु नहीं करते आप उनके कमेंट सेक्शन में जाकर उनकी पूरी सच्चाई का अपने आप ही पता लगा सकते हैं। पर हालांकि ब्लॉग्स पर ज्यादातर कमेंट नहीं करते हैं! इसीलिए यहाँ गुणवत्ता का पता लगाना थोड़ा मुश्किल हो जाता है।
ऐसे में सवाल यह आता है कि वह व्यक्ति जो उस प्रोडक्ट का इस्तेमाल किया हो, चाहे न किया हो― वह गूगल के दिशा-निर्देश के हिसाब से अच्छी गुणवत्ता वाले रिव्यु कैसे कर सकता है? सब पर चर्चा करेंगे, आइए देखते हैं:
Thank You Sir Hindi me ye details aur informatiion daalne ke liyee
जवाब देंहटाएं