एंड्राइड 13 में कौन से नए फीचर्स हैं और कब लांच हो रहा है?

0

 Android 12 से अगर आप सन्तुष्ट हैं तो भी और नहीं हैं तो भी आपके लिए यह अच्छी खबर है कि 15 अगस्त 2022 से एंड्राइड 13 अब से पिक्सेल फ़ोन में आने लगा है। जाहिर तौर पर एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम और पिक्सेल फ़ोन दोनों ही गूगल के हैं।

एंड्राइड 13 की अपडेट इसी 15 अगस्त 2022 में गूगल के Pixel phone में आ गई है। गूगल के अनाउंसमेंट में यह कहा गया है कि Samsung Galaxy, Asus, HMD (Nokia phones), iQOO, Motorola, OnePlus, Oppo, Realme, Sharp, Sony, Tecno, vivo, Xiaomi और अन्य फ़ोन में यह अपडेट साल के अंत तक आएगा।

आइए देखते हैं कि एंड्राइड 13 में क्या क्या नए फीचर्स जोड़े गए हैं जो इसे इतना खास बनाते हैं।


एंड्राइड 13 आधिकारिक रूप से अगस्त 2022 में लांच हो गया है, पर इसमें नए फीचर्स क्या हैं?

August 2022- here is android 13 update by google- know all features of it




एंड्राइड 13 में प्राइवेसी, सिक्योरिटी, ऑडियो, वीडियो, शेयरिंग और बेडटाइम फीचर्स, थर्ड पार्टी ऍप सेटिंग्स, भाषा सेटिंग्स, एप कलर थीम, एक एंड्राइड से दूसरे में कॉपी पेस्ट करने की सुविधा जैसे ढेर सारे नए फीचर्स जोड़े गए हैं। 

आइए अब विस्तार से देखते हैं की एंड्राइड 13 में खास फीचर्स कौन कौन से हैं:

एंड्राइड 13 में प्राइवेसी और सुरक्षा को लेकर अपडेट क्या है?

● एंड्राइड 13 के नए उपडेट्स में आप आपका clipboard जहाँ आपके सारे कॉपी किए हुए पासवर्ड, ईमेल आईडी, जरूरी पिन कोड, कांटेक्ट, आदि होते हैं, वे अब कुछ समय बाद स्वतः ही डिलीट हो जाएंगे।

● अब आपको शेयर इट या शेयर मी जैसे ऍप्स को पूरी गैलरी के स्टोरेज परमिशन देने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अब आप जिस किसी विशेष फ़ाइल को ट्रांसफर करने चाहें सिर्फ उसी का परमिशन देना होगा। इससे डेटा लीक होने का डर थोड़ा कम हो जाएगा।

● एंड्राइड 13 के ने उपडेट्स से अब आप अपने notification को एक अलग तरीके से कंट्रोल कर पाएंगे। अब आप जो नोटिफिकेशन चाहेंगे सिर्फ आपको वही ही मिलेगा। आप जितने भी अलग ऍप्स डाउनलोड करेंगे उनको default notification सेंड करने का विकल्प नहीं मिलेगा बल्कि उन ऍप्स को आपसे नोटिफिकेशन भेजने का परमिशन लेना होगा।

No auto set default notification send setting- you can always set it according to your choice and importance




 निजी रूप से व्यवस्थित कर सकने की सेटिंग्स


● अगर आप एक से ज्यादा भाषाएं बोलते हैं तो आप अलग अलग ऍप्स की सेटिंग्स बदल सकते हैं। आप जिस ऍप को चाहें उसे अलग से एक विशेष भाषा में कर सकते हैं। इससे आपको आपके फ़ोन की भाषा को बार बार नहीं बदलना पड़ेगा।

● आप जिस ऍप को चाहें उसे अपने फ़ोन के theme के wallpaper के कलर यानी रंग के साथ मैच कर सकते हैं। यह कस्टमाइज करने से आपके फ़ोन से एक अलग तरह का और नया अनुभव आएगा।

You can change theme according to your wallpaper



 

● एंड्राइड 13 के बेडटाइम फीचर को और ज्यादा आसान और यूजर के लिए बेहतर अनुभव देने वाला बनाया गया है। आपको android 13 में  wallpaper dim करने का विकल्प और dark theme भी मिलेगा। 

● एंड्राइड 13 के नए फीचर में आपके मीडिया प्लेयर अपने कलर और थीम को बदल लेंगे आपके पसन्द के गाने और पॉडकास्ट के अनुसार।

Music themes in apps changes according to album photos of songs and podcasts




एंड्राइड 13 में अलग-अलग devices को साथ में काम करने में आसानी होगी


● लैपटॉप पर काम करते आप किसी भी ऍप को एंड्राइड 13 की मौजूदगी में अपने लैपटॉप पर ट्रांसफर कर पाएंगे और वहीं से आसानी से intearact कर पाएंगे। इसके लिए अलग से उठकर बार - बार आपको फ़ोन छूने की जरूरत नहीं पड़ेगी।



● स्पेसियल ऑडियो (spatial audio) फीचर की मदद से आप उन सभी सक्षम हैडफ़ोन में एक अलग तरह का म्यूजिक अनुभव प्राप्त कर पाएंगे। 

इसमें आप जिस तरह से अपने सिर को घुमाएँगे उसी तरह से आपका हैडफ़ोन भी अलग-अलग तरफ से आती हुई म्यूजिक जैसा एक्सपीरियंस देगा। हाँ, बस आपको stereo mode और spatial audio सपोर्ट करने वाले हैडफ़ोन लेने होंगे।

● Android 13 में Bluetooth Low Energy (BLE) के अपडेट की मदद से आप source और आउटपुट डिवाइस के बीच मे बिना किसी ग्लिच और latency (विलम्ब) के गाने और ऑडियो का आनन्द उठा पाएंगे।

आप इस BLE अपडेट की वजह से एक साथ कई अलग-अलग डिवाइस में साउंड और ऑडियो ब्रॉडकास्ट कर पाएंगे। ये काफी दिलचस्प सा फीचर है।

● अगर आपके टेबलेट और फ़ोन दोनों एंड्राइड 13 OS पर हैं तो आप कोई भी डिजिटल कंटेंट – जैसे कि फ़ोटो, URL, text, आदि – अपने फ़ोन में कॉपी कर टेबलेट में पेस्ट कर पाएंगे और अगर टेबलेट में कॉपी करते हैं तो फ़ोन में पेस्ट कर पाएंगे। लैपटॉप के साथ शायद आप ऐसा न कर सकें क्योंकि गूगल ने इस बारे में कुछ नहीं कहा है।

एक बात का खास ख्याल रखना होगा कि इस फीचर को काम करने के लिए sending device में android 13 हो और recieving device में android 6 या उससे ऊपर का android version हो।

You can work between different devices after android 13 update



● मल्टी-टास्किंग करने वाले यूज़र्स के लिए यह एक अच्छा अपडेट है कि अब आप ढेर सारे ऍप्स को टैबलेट के taskbar में एक साथ देख पाएंगे और अपनी पसंद के अनुसार उन्हें split screen मोड में ले जाकर इस्तेमाल कर पांएगे।

● Stylus और हाथ के टच को न पहचान पाने का जमाना गया। क्योंकि अब Android 13 स्टाइलस और हाथ के टच को अलग से जान पाएगा। तो अब आपके स्टाइलस से काम करते समय आपके हाथ से स्क्रीन पर कोई अनजाना टच नहीं होगा।

कुछ अन्य अप्डेट्स

● Android 13 अपडेट में थर्ड पार्टी ऍप्स में भी HDR मोड उपलब्ध रह पाएगा। दृष्टिबाधित और शारीरिक रूप से असहज व्यक्तियों की मदद के लिए  braille display जैसा talkback feature भी उपलब्ध मिलेगा। 








एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)