Redmi K50i 5G कैसा फ़ोन है? इसमें क्या खास चीजें हैं? इसका दाम कितना है- पूरी जानकारी

0

 सबसे पहली बात तो Redmi K50i एक 5G फ़ोन है। यह 5G टेक्नोलॉजी या तकनीक को सपोर्ट करता है। 2023-24 तक जब हर जगह अमूमन 5G के नेटवर्क लग चुके होंगे तब यह फ़ोन आपके 5G सिम को आसानी से अच्छा नेटवर्क और स्पीड उपलब्ध करा पाएगा।

बात कर लेते हैं यह फ़ोन कितने रुपए में बाजार में उपलब्ध है तो इसका दाम mi store पर 25,999 रुपए है। यह फ़ोन स्टोर पर तीन प्रकार का उपलब्ध है-  Stealth Black, Phantom Blue और Quick Silver.

Rating की बात करें तो इसे mi store से अब तक 120 लोग review कर चुके हैं जिसमें इसकी 4.9 star रेटिंग है।


Redmi K50i की specification और features क्या हैं?

Let's check out features and specifications of redmi k50i in details



तीन अलग-अलग मॉडल में उपलब्ध यह फ़ोन Redmi ब्रांड का फ़ोन है जो 5G तकनीक को सपोर्ट करता है। इस फ़ोन में updated MIUI 13 पहले से ही है तो आपको इसके अपडेट के लिए इन्तेजार नहीं करना होगा । आइए, इस फ़ोन में काफी नए फीचर्स जोड़े गए हैं जो इसे खास बनाता है तो आइए इन्हें एक-एक कर देखते हैं।

1. Display


Redmi K50i फ़ोन का डिस्प्ले स्क्रीन 144Hz refresh rate के साथ आता है। यह स्क्रीन 5:9 के ratio में उपलब्ध है। Dimension की बात करें तो स्क्रीन का pixel होने वाला है 2460x1080 FHD+

Touch sample rate रेडमी K50i का होगा 270Hz जिससे आपको फ़ोन के टच और प्रोसेसिंग के बीच में बहुत टाइम-गैप नहीं दिखेगा।

144Hz का डिस्प्ले लगा है redmi K50i फ़ोन में। यह एक FHD+ HDR10 डिस्प्ले है। इसकी खास बात यह है कि यह फ़ोन 6.6" का Liquid FFS (Fringe Field Switching) Display है। यह फ़ोन वीडियो प्लेबैक के दौरान अपने AI के अनुसार ही 30Hz, 48Hz, 50Hz और 60Hz तक बदलता रहता है। गेम खेलते समय यही 60Hz, 90Hz, 120Hz और 144Hz तक बदलता रहता है। 

ज्यादा इंटरटेंमेंट के लिए यह फ़ोन Dolby Vision और Atoms को सपोर्ट करता है।


2. Processor

Redmi के50i के प्रोसेसर की बात करें तो इस फ़ोन में MediaTek Dimensity 800 प्रोसेसर लगा हुआ है। इसके प्रोसेसर को 5 nm टेक्नोलॉजी पर बनाया गया है जिससे साफ तौर पर इसकी स्पीड काफी तेज हो जाती है।


 इस प्रोसेसर को Octa Core बनाया गया है जिससे इसकी स्पीड 2.8GHz हो जाती है। बढ़िया गेमिंग अनुभव और high frame rate के लिए Arm Mali-G610 MC6 graphics को लगाया गया है।

AnTuTu score की बात करें तो यह 8,22,274 है जो कि एक काफी अच्छा स्कोर है। अमूमन अगर आपने redmi note 6 pro इस्तेमाल किया होगा तो इसका AnTuTu score 1 लाख से 1.5 लाख के आस पास आता है, अब आप इसे आंकड़े से प्रोसेसर्स की तुलना कर सकते हैं।

 

3. Battery

Redmi K50i में लगे बैटरी की कैपेसिटी की बात करें तो यह बैटरी 5080mAh की है। जिसे चार्ज करने के लिए दिया गया चार्जर 64W का है जिससे Turbo चार्ज स्पीड मिलेगी।

Mi का दावा है कि यह फ़ोन दिन भर बैकअप दे सकता है जो कि साफ पता चल रहा है 5080mAh की बैटरी लगी होने के कारण। 

Mi का दावा है कि 0-15 मिनट में यह बैटरी 50 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है और 0-46 मिनट में यह 100 प्रतिशत तक पहुँच सकती है।

इसका मतलब हुआ कि आपको battery backup के लिए बहुत कुछ खास परेशान होने की जरूरत नहीं है।


4. Camera


Redmi K50i में लगे कैमरे की बात करें तो यह triple camera है जो कि एक main 64 MP कैमरा sensor 1/1.72" है जो कि HDR mode में आता है, दूसरा 8MP ultra-wide camera है जिसकी कवर रेंज 120 डिग्री की है और तीसरा लगा हुआ कैमरा है 2MP का macro lens।

फ्रंट कैमरा की बात करें तो यह 16MP का कैमरा दिया गया है। यह एक punch hole camera है। फ़ोन में backside में LED flash lights भी हैं।


यह सारी जानकारी बस जानने समझने के लिए हम आपको इस फ़ोन का लिंक दे दे रहे हैं अगर आपको खरीदना है तो कृपया कर इसे इस लिंक से खरीदें, जिससे हमें थोड़ा सा कॉमिशन मिल जाएगा।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)