व्हाट्सएप के अपडेट 2022 के अंत में क्या क्या नया है?

0
व्हाट्सएप को शायद ही कोई होगा जो नहीं जानता होगा और ऐसे समय मे किसी अन्य एप की ही तरह व्हाट्सएप का भी अपडेट करते रहना लाजमी हो जाता है।

लगातार प्रासंगिक बने रहने के लिए व्हाट्सअप तरह तरह के अप्डेट्स निकलता रहता है।

व्हाट्सएप के आए 2022 के अंत के नए अपडेट में क्या क्या नया है इसकी बात करते हैं। इस अपडेट को कुछ ही यूज़र्स के लिए ही निकाला गया है। इसका मतलब है की यह अपडेट अभी बीटा मोड में है अभी फुल रिलीज नहीं किया गया है।

व्हाटसएप क्या है?

What is whatsapp and what are it's upcoming updates currently available as beta test for limited users



शायद ही कोई व्हाट्सएप के बारे में नहीं जानता होगा, फिर भी एक भूमिका जान लेना जरूरी होता है। 


व्हाट्सएप एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म है जिसकी मदद से आप अपने परिवार, दोस्तों, रिश्तेदारों और सगे-सम्बन्धियों आदि से बातें यानी चैट कर सकते हैं, उनके स्टेटस देख सकते हैं और उनसे voice call और video call पर बातें भी कर सकते हैं।


व्हाट्सएप के इतने मशहूर होने की वजह बेहद छोटी लेकिन सबसे खास है। व्हाट्सएप अपने यूज़र्स के कॉल और मैसेज को end to end encrypted रखता है। 


जिसका मतलब हुआ कि calls और messages व्हाट्सएप के जरिए अगर भेजे गए तो वह एप उनको अनजाने कोड में बदल देगा जिसको सिर्फ दूसरा प्राप्त करने वाला व्हाट्सएप ही पढ़ पाता या डिकोड कर पाता।


अपने इसी यूजर की प्राइवेसी को प्रमुखता देने की गुणवत्ता की वजह से व्हाट्सएप बहुत ज्यादा मशहूर हो गया।


आज के समय फेसबुक कंपनी ने इसे खरीद लिया है। ध्यान दें कि फेसबुक की अब एक पैरेंट कंपनी आ गई है जिसे Meta नाम से जाना जाता है। यानी कि Meta एक बड़ी कंपनी है जिसके तहत फेसबुक एक छोटी कंपनी बनकर काम करती है।

फेसबुक या Meta ने इसे इसलिए खरीदा था क्योंकि उसे डर था कि लोग उसके अपने messaging app Messenger का प्रयोग करना लोग छोड़ देंगे जिससे व्हाट्सएप को मुनाफा होने लगेगा इसलिए उस घाटे को बचाने के लिए Meta ने व्हाट्सएप को खरीद लिया था।


खैर अब जब आप जान चुके हैं व्हाट्सएप की भूमिका को भी तो आइए बात करते हैं की व्हाट्सएप की तरफ से भविष्य में आने वाले whatsapp updates कौन कौन से हैं जिनकी घोषणा whatsapp ने अगस्त 2022 में ही कर दी है।


व्हाट्सएप इतने अप्डेट्स क्यों निकाल रहा है?


व्हाट्सएप के लिए खासकर सुरक्षा, end to end encryption बनाए रखने, Mod apk पर यूजर को जाने से बचाए रखने के लिए मुश्किलें काफी ज्यादा बढ़ जाती हैं इसलिए उसे किसी दूसरे एप की ही तरह नए-नए अप्डेट्स निकलते रहने पड़ते हैं।


GBWhatsapp व्हाट्सएप का एक mod यानी modified version है। यह whatsapp users को बहुत ज्यादा सुविधा और विकल्प उपलब्ध करा देता है जिससे तमाम सारे users whatsapp official version को छोड़कर GBWhatspp का इस्तेमाल करने लगे हैं।


अब mod एप के आने से सामन्यतः कंपनी को क्या दिक्कत आती है? जब कोई mod app online उपलब्ध करा दिया जाता है तो उसपर न ही तो कोई ad आता है और न ही कोई premium या subscription लेना होता है। यह सब mod app को बनाने वाले हटा देता हैं। इससे उस company को नुकसान होता है।


लेकिन whatsapp तो कोई ad नहीं दिखाता या कोई premium नहीं चार्ज करता फिर उसे mod app से नुकसान कैसा है? 


तो भाई बात साफ है कि जैसे whatsapp free service देता है वैसे ही GBWhatsapp bhi free service देता है लेकिन दोनों ही apps आपके number, texts आदि का data लेते हैं और बहुत सम्भवना है उसका कैसा इस्तेमाल होता होगा यह आप समझ ही सकते हैं। मुझे यह लिखकर रिस्क लेने की कोई जरूरत नहीं महसूस हो रही है।


अब चूँकि whatsapp उस डेटा का इस्तेमाल करता है तो उसे जब यह सारा data नहीं मिलेगा तो उसे जाहिर तौर पर नुकसान होगा। इसीलिए whatsapp नए-नए updates लाकर यूज़र्स को बांध कर अपने पास ही रखना चाहता है।


अगस्त 2022 में घोषित नए अपडेट्स कौन कौन से हैं?

What are the new updates in upcoming future in the official whatsapp



व्हाट्सएप की तरफ से आधिकारिक रूप से घोषणा की गई है कि वे कुछ नए अप्डेट्स व्हाट्सएप में लाने वाले हैं जो user experience को काफी बढ़ाकर अच्छा कर देंगे।

हालांकि यह सारे अपडेट्स android, iOS, web सभी के लिए निकले गए हैं पर इन सभी updates पर अभी टेस्टिंग चल रही है। यह updates अगर सफल रहे और यूज़र्स का अच्छा रिस्पांस यानी प्रतिक्रिया मिलती है तो अगले कुछ अप्डेट्स में हमें यह सब देखने को मोल सकता है!

आइए तो देखते हैं कि यह सारे ने उपडेट्स क्या क्या हैं?

1. Whatsapp ने इस नए beta update में यह app कुछ iOS यूज़र्स को chat group में admins को users को मैसेज को डिलीट करने का विकल्प दे रहा है। हालांकि काफी कम संख्या में यही उपडेट्स वह android users को भी play store के official update में beta test mode में उपलब्ध कराएगा।



2. यह beta update काफी सारे यूज़र्स के लिए काफी फायदेमंद हो सकता है क्योंकि काफी बड़ी संख्या में लोग महंगे iPhone खरीद कर उसपर Whatsapp install करते हैं। ऐसे में इस नए update release से उनको android to iOS पर whatsapp chats transfer कर पाने में आसानी होगी।


3.  इस नए अपडेट को भाषा की समस्या में ध्यान में रखकर किया गया है। इस अपडेट के आने से यूज़र्स app language को बदल पाएँगे। यानी आप ऍप के अंदर, व्हाट्सएप की भाषा को अपने मुताबिक बदल पाएंगे। यह update android के लिए announce किया गया है।


4. अगर अभी तक आप व्हाट्सएप्प में एक ही संस्थान जैसे स्कूल, कोचिंग आदि के लिए अलग-अलग broadcast बनाकर तक चुके थे तो यह अपडेट आपको राहत देने वाला है।
    व्हाट्सएप के इस आने वाले नए अपडेट में आप community बना पाएँगे। जिसमें आप शुरू में 10 ग्रुप को जोड़कर कम्युनिटी बना सकते हैं। और कम्युनिटी बना लेने के बाद उसमें 50 groups तक जोड़ सकते हैं।
    इस communtiy में आप एक ही बार में सभी ग्रुप्स के लिए announcement भी कर सकेंगे।




5.  चूँकि कम्युनिटी फंक्शन के आने से कैमरा टैब हट जाएगा इसलिए whatsapp भविष्य के अपडेट में इसे फिर से लाने की तैयारी कर रहा है।

Whatsapp is planning to introduce community tab in hich 10 to 50 groups can be added accordingly




6. WHatsapp users online feature से काफी परेशान रहते थे जिसकी वजह से वे GBWhatsapp का प्रयोग करने लगते थे क्योंकि उसपर online का विकल्प बंद करने की सेटिंग मौजूद थी। अब इस बात से सबक लेकर whatsapp भी hide online feature लाने की तैयारी में है।



7. Whatsapp एक नए अपडेट से group chats में सभी memeber के profile picture को show और hide करने का फीचर लाएगा।


8. Whatsapp ने इस नए अपडेट में कुछ beta test users को archive header देखने को मिला है। भविष्य में whatsapp का यह अपडेट भी सभी को देखने को मिल सकता है।

9. Whatsapp के नए अपडेट के मुताबिक अब आप बिना किसी की जानकारी में आए चुपचाप ग्रुप लीव कर पाएंगे और किसी को कानों कान खबर तक नहीं होगी। अभी तक कोई ग्रुप मेंबर जैसे ही ग्रुप छोड़ता था सभी लोगों के चैट पर नाम लिखकर आ जाता था कि फलां व्यक्ति ने ग्रुप छोड़ दिया था लेकिन नए अपडेट के आ जाने से किसी को कानों कान खबर तक नहीं होगी और आप चुपचाप ग्रुप छोड़ पाएँगे।

तो यह रहे 2022 के अगस्त महीने में यानी साल 2022 के लगभग अंत के व्हाट्सएप की तरफ घोषित किए गए कुछ आधिकारिक अप्डेट्स जो कि भविष्य में आपको देखने को मिल सकते हैं।

पोस्ट अगर अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)