VLC को क्यों इंडिया में बैन कर दिया गया? VLC पर आरोप क्या क्या लगे हैं? भारत सरकार का इस बैन पर क्या कहना है और VideoLAN ने इस बैन पर क्या सूचना जारी की? VLC का चीन से क्या सम्बन्ध है? VideoLAN है क्या? इस कंपनी का CEO कौन है? Cicada क्या है और साइबर हमले से इसका क्या लेना देना है?
HIGHLGHTS
- VLC को भारत मे बैन कर दिया गया है।
- VLC को बैन करने के लिए भारत सरकार ने कोई जवाब नहीं दिया है।
- VideoLAN जिसने VLC को बनाया है उसने इंडिया टुडे की ट्वीट पर लिखा कि “अगर आप भारत में हैं तो हमारी मदद करिए।”
VLC मीडिया प्लेयर जिससे हमारी बचपन की यादें जुड़ी हुई हैं जिसमे लगभग सारे टाइप के वीडियो प्ले हो जाते थे वह लगभग 13 फरवरी 2022 से ही बैन हो चुका है।
भारत सरकार इन दिनों काफी कड़ा रवैया अपनाए हुए है। वह सीधा सीधा तो चीनी सरकार के विवादास्पद दावों के जवाब तो नहीं देती क्योकि हमारी अर्थव्यस्था का काफी बड़ा हिस्सा चीनी सामान से अटा पड़ा है। इसलिए भारत सरकार चीनी एप्स को लेकर काफी कड़ी और सख्त भूमिका में रहती है।
VLC मीडिया प्लेयर को क्यों और कब बैन किया गया?
VLC media player को भी बैन किए जाने के पीछे यही कारण हैं। India Today की छापी रिपोर्ट में साफ है कि VLC VideoLAN के द्वारा बनाया गया ऍप था।
VideoLAN के ट्विटर एकाउंट की तरफ से India Today Tech को सम्पर्क में कहा गया कि VLC के पक्ष में आवाज उठाना चाहते हैं। आर्गेनाईजेशन ने कहा है कि उनके सॉफ्टवेयर को 13 फरवरी से ही बैन कर दिया गया है!
भारत सरकार की तरफ से उठाए गए इस कदम के बारे में उन्होंने कुछ नहीं कहा है, न ही कोई सरकारी या आधिकारिक जवाब ही सामने आया है। स्पष्ट है कि VLC वेबसाइट और इसको डाउनलोड करने का कोई भी लिंक अब काम नहीं कर रहा है।
चूँकि VLC एक ऑफलाइन मीडिया प्लेयर सॉफ्टवेयर है तो जो आपके पास पहले से ही डाउनलोड किया हुआ है वह बिना किसी परेशानी के चलेगा। पर VLC के सर्वर और सर्विसेज को बैन कर दिया गया है। जिससे VLC को स्पष्ट तौर पर अब भारत के यूज़र्स का डेटा नही इक्कठा कर पाएगा।