PUBG की तरह BGMI को भी प्ले स्टोर से क्यों हटा दिया गया?

0

BGMI का फुल फॉर्म है BattleGrounds Mobile India । यह app PUBG के बाद Play store और Apple के App Store डाली गई थी। PUBG यानी कि PlayerUnknown's BattleGround के बैन होने के बाद BGMI को प्ले स्टोर पर 10 महीने के ही अंदर अपलोड कर दिया गया था । BGMI के Founder हैं Rev Charlie Mabry. आइए एक बार PUBG और BGMI का इतिहास देख लेते हैं।


Why BGMI is banned in India?
Why is BGMI Banned?


आखिर क्या वजह है की PUBG को बैन कर दिया गया था?

PUBG को भारत सरकार ने 2 September 2020 को Ministry of Information and Technology ने IT Act 69A के तहत बैन कर दिया था। उस समय लगभग 321 apps को भारत सरकार ने बैन कर दिया था। जिसमें से चीन के लगभग 59 apps को बैन कर दिया गया था जिसमें से TikTok और PUBG भी शामिल था।

Why Indian Govt Banned all 301 apps including 59 apps of Chinese Origina
Statement of Govt after banning 59 chinese apps in 2020



हाँलांकि चीन की तरफ से इसके बाद कई कोशिशें की गई कि इन apps पर से बैन को हटा दिया जाए पर भारत सरकार ने इसपर कोई खास ध्यान नहीं दिया।

इन apps को बैन करने के पीछे privacy और security threats की बात कही गई थी। भारत सरकार का कहना था कि यह apps भारत की संप्रभुता और सुरक्षा के लिए खतरा हैं। 

LIst of all banned apps in 2020 by Indian Govt under article 69A
List of all banned apps in 2020



भारत सरकार का यह कहना था कि यह apps भारत की जनता व बड़े officers के data और privacy को ताक पर रखकर data को विदेशों में भेज रहे थे। जिससे भारत की सुरक्षा को बड़ा खतरा था।

PUBG में Tencent की क्या भूमिका थी?

PUBG में Tencent कंपनी जो कि चीनी कंपनी है उसका होना भारत मे PUBG के बैन होने के पीछे बड़ा कारण बनी।
Tencent का 2020 में PUBG में 10% शेयर हुआ करता था। 

हाँलांकि PUBG को बनाने वाली कंपनी Bluehole South Korean है पर Mobile PUBG को Tencent ने लांच किया था। 2020 में PUBG बैन होने के बाद Tencent को $14 बिलियन का घाटा हुआ था।


BGMI के साथ ऐसा क्या हुआ की इसे भी बैन कर दिया गया?

BGMI के बैन होने के बारे में भारत सरकार ने अभी तक कोई बयान नहीं दिया है। 

खबरों में शामिल था कि बच्चों ने बिना अपने माँ-बाप से पूछे ही अच्छी खासी मात्रा में पैसे लगाकर BGMI के assets खरीद लिए थे। जो भारत सरकार की सर-दर्दी का कारण भी बन रही थी। क्योंकि BGMI में लगाए गए पैसों को वापस refund करा पाना बहुत मुश्किल हो गया था।

Tech-Burner की मानें तो यह app इसलिए भी बैन हुआ है क्योंकि Prakhar नाम के एक NGO ने Tencent के shares के बारे में दावा किया था कि PUBG के तरह ही BGMI में भी उसकी हिस्सेदारी है जिससे देश के data और privacy को बड़ा खतरा हो सकता है। यह आप नीचे लगी हुई वीडियो में देख सकते हैं।




 हाँलांकि यह साफ दिख रहा है कि 15% शेयर Tencent के होने की वजह से ही शायद BGMI को बैन किया गया हो पर इस बात की अभी तक पुष्टि नहीं हो पाई है।

गूगल ने कहा है कि-
उसे भारत सरकार की तरफ से दिशा निर्देश मिले थे तभी उसने BGMI को अपने Play store से हटा दिया है।
     
आपको ध्यान देना होगा कि यह अब Apple के App store से भी India में बैन कर दिया गया है।

Google's statement on BGMI Ban

गूगल ने BGMI को प्ले स्टोर से हटाने पर क्या कहा
?

क्या अब आप BGMI  खेल पाएँगे?

यह कह पाना तो जरा मुश्किल है क्योंकि जिस तरह से PUBG और Free Fire बैन हुए थे उसके बाद धीरे धीरे उनके सर्वर्स ने काम करना बंद कर दिया था। 

अगर उस हिसाब से अंदाजा लगाया जाए तो शायद यह थोड़ा निराशाजनक होगा क्योंकि हो सकता है BGMI के सर्वर्स भी धीरे-धीरे काम करना बंद कर देंगे।

क्या आप BGMI को update कर पाएंगे?

जैसा कि आपको पता ही होगा कि BGMI को भारत सरकार ने बैन कर दिया है जिसकी वजह से यह Play Store और App Store दोनों जगहों से हटा दिया गया है।

तो ज्यादा सम्भवना यही है कि यह गेम अब फिर से वापस तो नहीं आने वाला है और अब इसे आप update भी नहीं कर पाएंगे।

BGMI download कैसे करें?

जब से यह game बैन हुआ है तब से लेकर अभी तक कई सारी websites ने इसे upload करना शुरू कर दिया है हालांकि आपको ऐसी वेबसाइट्स से कुछ भी डाउनलोड नहीं करना चाहिए क्योंकि यह गैर-कानूनी है।

लेकिन वहीं BGMI की official website BattleGrounds Mobile India पर अभी भी यह गेम उपलब्ध है तो यह गेम आप वहाँ से download कर सकते हैं। पर इस बात के लिए आप स्वयं उत्तरदायी होंगे क्योंकि कानूनी रूप से भारत मे यह बैन हो चुका है।

BGMI को बैन करना कहाँ तक सही है?

भारत सरकार ने जिस तेजी से भारत के data और privacy को लेकर चिंता जताते हुए PUBG और FREE FIRE को बैन कर दिया था। उसी के मद्देनजर सरकार ने शायद BGMI को भी बैन किया है।

ध्यान रखें कि यह सिर्फ एक अनुमान है क्योंकि अभी तक भारत सरकार ने इससे जुड़ी कोई भी जानकारी को जनहित में जारी नहीं किया है।

अगर भारत सरकार ने BGMI को बैन किया है तो इसके पीछे कोई बड़ा कारण होगा । देखते हैं आगे सरकार क्या सूचना जारी करती है।




एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)