व्हाट्सएप पर लास्ट सीन और ऑनलाइन स्टेटस को कैसे छुपाएँ?

0

 व्हाट्सअप पर आप जब भी ऑनलाइन जाते हैं तो आपको यह कुछ हरे रंग का ऑनलाइन लिख कर और एक हरी बिंदी के माध्यम से ऑनलाइन दिखा देता है।

बहुत सारे लोगों के मन में यह सवाल होता है कि क्या वो इस ऑनलाइन विकल्प को बंद कर सकते हैं? क्या यह ऑनलाइन स्टेटस दिखना बंद हो सकता है? या वे लास्ट सीन ऑप्शन को कैसे बंद करें? 

यह लास्ट सीन का ऑप्शन छुपाने से आप कब ऑनलाइन थे यह कोई नहीं जान पाएगा। इसलिए यह फीचर आपके काफी कम का हो सकता है!

व्हाट्सअप समय-समय पर लोगों को बेहतर यूजर एक्सपीरियंस के लिए नए-नए अपडेट लाता रहता है। अभी हाल ही में व्हाट्सअप ने कई नए अपडेट लांच किए हैं जिनमें से सबसे फेमस  'वन्स व्यू' ऑप्शन वाला फीचर है जिसका कोई स्क्रीनशॉट भी नहीं ले सकता है।

आपको बता दें कि व्हाट्सअप अभी नया फीचर लाने वाला है जिसके तहत वह यूजर के प्राइवेसी और सुरक्षा के नजरिए से चैट्स का स्क्रीनशॉट लेने पर भी पाबन्दी लगा देगा।

आइए अब बात करते हैं कि आप अपने व्हाट्सअप पर लास्ट् सीन को कैसे छुपा सकते हैं जिससे कि कोई आपको ऑनलाइन न देख सके!

इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा:

व्हाट्सअप पर लास्ट सीन और ऑनलाइन स्टेटस को कैसे बन्द करें?

1. सबसे पहले तो आपको अपने व्हाट्सअप को खोल लेना है। (अगर आपने व्हाट्सअप को इंसटाल(install) नहीं किया है तो प्ले स्टोर से कर लें और अपना व्हाट्सअप एकाउंट बना लें।)


Download whatsapp and then open it


2. अब आपको अपने व्हाट्सअप के सेटिंग में जाना है जिसके लिए आपको तीन लाईन वाले इस ऑप्शन पर क्लिक करना है फिर 'सेटिंग्स' ऑप्शन में चले जाना है।

Now go to your whatsapp's setting



3. अब आपको एकाउंट ऑप्शन पर क्लिक करना है और  जिसके बाद कुछ options खुल कर आ जाएंगे।


4. अब आप प्राइवेसी ऑप्शन पर क्लिक करें।
Now you click on privacy option

4. अब आपके सामने यह ऑप्शन खुल कर आएगा जिसमें लिखा होगा- Who can see my personal info- आपको उसमें से लास्ट सीन और ऑनलाइन (last seen and online) वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।


Now select last seen and online option to edit these setttings



5. अब आपके सामने यह दो विकल्प खुलकर आएंगे जिसमें आपको who can see my last seen यानी आप कब अंतिम बार ऑनलाइन थे इसकी जानकारी और who can see I'm online यानी आपके ऑनलाइन रहने पर कौन जान सकेगा ऑप्शन दिखेगा।

Now select Nobody from last seen option and same as last seen from online Online option


6. आपको who can see my last seen में से Nobody को सेलेक्ट कर लेना है। और who can see I'm online में Same as last seen वाले ऑप्शन को सेलेक्ट कर लेना है। 

इससे आपका लास्ट सीन और online status दोनों ही कोई नहीं देख पाएगा।

अन्य विकल्प:

i. और अगर किसी विशेष व्यक्ति को ही सिर्फ नहीं पता लगने देना चाहते तो आप My contacts except सेलेक्ट करें और उसके बाद उस विशेष व्यक्ति का फ़ोन नंबर पर टिक लगा दें और फिर सेव कर दें।

ii. अगर आप चाहते हैं कि आपका लास्ट सीन और ऑनलाइन स्टेटस सिर्फ उनको ही दिखे जिनका नंबर आपने सेव किया हुआ है तो बस My Contacts का विकल्प चुन लें, इससे आपके फ़ोन में जिनका भी नंबर सेव रहेगा वे सभी लोग आपका लास्ट सीन और ऑनलाइन स्टेटस देख सकेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)