यूट्यूब का चैनल और हैंडल से जुड़ा नया अपडेट जान लो वरना पछताओगे

0
यूट्यूब अपने कम्युनिटी को साफ सुंदर बनाने के लिए समय-समय पर नए अपडेट लाता रहता है ऐसे ही एक नया अपडेट यूट्यूब ने लाया है यूट्यूब चैनल के नाम से जुड़ा हुआ।

यूट्यूब को गूगल ने खरीद लिया है और इसके बाद यूट्यूब को भी गूगल blackhat technique से मुक्त बनाने की कोशिश में लगा हुआ है।

इस नए अपडेट में गूगल ने YouTube community में हैंडल के कॉपी किए हुए नाम के ऊपर नया अपडेट रिलीज किया है।

आइए विस्तार से जानते हैं कि क्या है यह नया अपडेट जिससे आपके चैनल का चेहरा बदलने वाला है।

यूट्यूब के द्वारा चैनल के लिए नए अपडेट क्या हैं?

What are YouTube's new update in August 2022/ हिंदी-अगस्त 2022 में यूट्यूब के नए अप्डेट्स क्या हैं



यूट्यूब अक्टूबर से नवम्बर के बीच में कई सारे नए अप्डेट्स लेकर आ रहा है। इन अप्डेट्स के मदद से आपको कई सारे फायदे मिलने वाले हैं।

आइए जानते हैं कि ये सारे नए अप्डेट्स कौन कौन से हैं?

1. पहला यूट्यूब अपडेट - आपके चैनल को एक हैंडल दिया जाएगा

1st update is to give your channel a unique url or handle



हैंडल क्या होता है?  हैंडल एक विशिष्ट तरीके का URL उपलब्ध कराता है जिसकी मदद से किसी विशेष एकाउंट का पता चल पाता है। 

पहले यह विशेष URL उन्हीं यूटूयब चैनल्स को मिलता था जिनके पास 100 सब्सक्राइबर्स से ज्यादा होते थे लेकिन अब यह अपडेट सबको मिल जाएगा।

इससे क्या फायदा है? इससे ऐसे लोगों को पहचानने में मदद मिलेगी जो लोग किसी और किसी बड़े यूटूबर की ID होने का दिखावा करते थे। जब आपके पास आपके नाम जैसा यूनिक URL होगा तो आप आसानी से पहचान पाएंगे कि यह किसका चैनल है।

2. दूसरा यूट्यूब अपडेट- चैनल के नाम में प्रयोग किए जाने वाले विशेष कैरेक्टर्स

2nd update is to remove or block the special characters used in channels name to fraud


अब यूट्यूब चैनल के नाम से जुड़ा हुआ अपडेट यूट्यूब ने लाया है जिससे कि अगर आपके चैनल का नाम किसी बड़े यूटूबर से मिलता जुलता है तो यूट्यूब आपको अपने चैनल का नाम बदलने को कहेगा।

यूट्यूब ने अभी 10 अक्टूबर को रिलीज किए हुए वीडियो में बताया कि जो लोग आने यूट्यूब हैंडल का गलत नाम डालकर लोगों को किसी और चैनल की तरह दिखकर कोई और बनकर गुमराह करने की कोशिश में हैं इसलिए उनके चैनल के नाम को बदलने की शुरुआत हो चुकी है।

मतलब की अगर अपने किसी बड़े यूटूबर के नाम का कॉपी कर लिया है जैसे YouTube को आपने ¥ou7ube लिखा है तो ऐसे में यूट्यूब इसे blackhat technique मानते हुए इसे बदलने के लिए आपको एक मौका देगा।

इसका मतलब साफ है कि अब से यूट्यूब पर अल्फाबेट्स के अलावा किसी अन्य विशेष कैरेक्टर्स जैसे- !@#$%^&*₹?∆♂♀√£¢€ इन सभी का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।

इस अपडेट को लाने का क्या मतलब है? मतलब साफ है कि ऐसे चैनलों को अपनी ID का गलत इस्तेमाल करने से रोकना है जो लोगों को किसी और चैनल होने का धोखा देते हैं।

3. तीसरा यूट्यूब अपडेट- सब्सक्राइबर्स न छुपा पाना

3rd update is to remove hide subscribers feature from July 2022


ज्यादातर यूटूबर्स को पता ही होगा कि 29 जुलाई 2022 से यह यूट्यूब आ गया है कि आप अपने सब्सक्राइबर्स नहीं छुपा सकते क्योंकि इससे असली और नकली यूट्यूब चैनल में अंतर कर पाने में लोगों को समस्या हो रही थी।

अब इसका मतलब साफ है कि न ही अब आप अपने सब्सक्राइबर्स छुपा पाएँगे और न ही अपनी असल या गलत पहचान को।

यह अप्डेट्स कब हो रहे हैं?

यूट्यूब ने वैसे तो कोई तय समय सीमा नहीं दी है जो कि मुमकिन भी नहीं है क्योंकि यूट्यूब पर करोड़ो की संख्या में एकाउंट्स हैं तो एक साथ सभी को सही कर पाना मुश्किल है।

इसलिए यूट्यूब में कहा है कि वे धीरे धीरे नाम बदलने और हैंडल के लिए यूनिक URL चुनने का मौका देंगे। 

विशेष url चुनकर हैंडल बनाने के लिए आपके पास 14 नवंबर तक का समय मिलेगा अगर उस बीच आप अपना हैंडल के लिए विशेष url नहीं चुनते हैं तो आपके यूट्यूब चैनल के नाम के आधार पर वह url बना दिया जाएगा।

अगर आप उसे बदलना चाहें तो youtube.com/handle पर जाकर आप अपना हैंडल चुन सकते हैं लेकिन आपको इससे पहले एक यूट्यूब की तरफ से e-mail या यूट्यूब स्टूडियो नोटिफिकेशन के आने तक का इंतज़ार करना होगा।

Conclusion


तो इस तरह आपने जाना की यूट्यूब चैनल के नाम और हैंडल सम्बन्धी कौन-कौन से जरूरी अप्डेट्स लाएँ हैं और आपको इसका पालन करना होगा। 

इसी तरह नए updates पाने के लिए हमारी वेबसाइट पर बराबर विजिट करते रहें।

हम आपको अच्छी और कम समय में ज्यादा जानकारियां देते रहेगें और अगर आप किसी अच्छे लैपटॉप की खोज में हैं तो कृपया नीचे लगाए गए affiliate link से ही खरीदें। हमारी काफी मदद होगी, धन्यवाद।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)