टेलीग्राम के कुछ शानदार बॉट्स के बारे में अभी क्लिक कर जान लो

Suggested Things Team
0

 टेलीग्राम एप्प के बारे में आपने कभी न कभी जरूर सुना होगा। टेलीग्राम एप पर कुछ शानदार बॉट्स होते हैं जिससे यह एप काफी बढ़िया तो हो ही जाता है, पर साथ ही इनकी मदद से आपकी जिंदगी काफी आसान बन जाती है। 

जहाँ लोग आजकल टेलीग्राम का इस्तेमाल करके पैसे बना रहे है और कमाई भी कर रहे है ऐसे में आपका टेलीग्राम के कुछ शानदार फीचर्स के बारे में भी जानना उतना ही जरूरी हो जाता है। टेलीग्राम के कुछ शानदार फीचर्स के बारे में जानने के लिए आपको यह आर्टिकल को पढ़ते रहना है।

 तो आइए जानते हैं की आपको व्हाट्सएप्प के साथ साथ  टेलीग्राम को भी क्यों इस्तेमाल करना चाहिए और यह कितना उयोगी हो सकता है!

टेलीग्राम है क्या? इसके बॉट्स और यह कितने उपयोगी हैं?

What is telegram app and how bots make it more useful?


टेलीग्राम एक मेसेजिंग प्लेटफार्म है। यह एप आपको आसानी से प्ले स्टोर पर मिल जाएगा और इसे वहां से आप इनस्टॉल कर सकते हैं। अगर आप चाहें तो इस एप को टेलीग्राम की ऑफिसियल वेबसाइट से भी डाउनलोड कर सकते हैं। 

 यह एप क्लाउड बेस्ड टेक्नोलॉजी पर काम करता है। इसका मतलब यह हुआ की आप जो भी टेक्स्ट, इमोजी, GIF, JPEG, JPG, MP4,, PDF, XML, MP3 या कोई भी फ़ाइल टेलीग्राम की मदद से भेजते हैं तो यह टेलीग्राम के क्लाउड स्पेस में ही सेव हो जाता है । 

और यह आपके फ़ोन के स्टोरेज को खाली रखने में मदद करता है, जिससे आप अपने फ़ोन स्टोरेज में और भी जरूरी चीजों को स्टोर करके रख पाते हैं।

 टेलीग्राम की सबसे अनोखी बात जो इसे और सभी एप्स से अलग बनाती है वो है इसका बॉट्स का भंडार! सही पढ़ा आपने, टेलीग्राम एप पर इतनी ज्यादा मात्रा में आपको बॉट्स मिल जाते हैं जो आपको अलग-अलग काम करने में बेहद ही आसानी हो जाती है। 

टेलीग्राम के बारे में और अधिक विस्तार से बात हम अलग आर्टिकल में करने वाले हैं, इसलिए हमसे जुड़े रहें!

लेकिन आइए सबसे पहले जान लेते हैं की आखिर ये बॉट्स होते क्या हैं?

बॉट्स क्या होते हैं? या टेलीग्राम के बॉट्स क्या होते हैं?

What are telegram bots and how they are useful for daily life


टेलीग्राम आपको यह सुविधा देता है कि इसके यूज़र्स अपने सुविधा के लिए अलग अलग प्रकार के बॉट्स बना सकते हैं। यह बॉट्स बनाने के लिए आपको कई फादर बॉट्स (Father Bots) उपलब्ध करता है जिसकी मदद से आप बॉट्स बना सकते हैं। 

ये बॉट्स एक स्क्रिप्टेड मशीन की तरह कभी सर्च इंजन की तरह काम करते हैं, तो कभी एक वेबसाइट का भी कम करते हैं। इन्हें जिस तरह से कोड किया गया होता है यह उसी तरह के काम को आसानी से कर देते हैं।

इन बॉट्स का इस्तेमाल कर आप ढेर सारे काम जैसे- यूट्यूब वीडियो डाउनलोड करना, PNG बनाना, म्यूजिक सांग्स डाउनलोड करना आदि आसानी से टेलीग्राम की मदद से भी कर सकते हैं। 

तो आइए जानते हैं की टेलीग्राम के कुछ मजेदार बॉट्स कौन कौन से हैं:

टेलीग्राम के कुछ जीवन आसान बनाने वाले बॉट्स कौन कौन से हैं?

टेलीग्राम के कुछ बेहतरीन बॉट्स जिन्हें इस्तेमाल कर आप भी अपने जीवन को काफी सरल और आरामदायक बना सकते हैं, उनका सूची नीचे बनी है:

1. All Saves Bot (@AllSavesBot)

1. All saves bot


इस बॉट की मदद से आप अलग अलग वेबसाइट्स से अलग अलग फाइल्स को डाउनलोड कर सकते हैं। मसलन आप इस बॉट की मदद से आप YouTube, Instagram, TikTok, facebook, Twitter, Likee, Pinterest जैसे ऐप्स या वेबसाइट्स से कोई भी फ़ोटो या वीडियो आसानी से डाउनलोड कर पाएंगे।  

2. Slowed Speed Up Bot (@SlowedSpeedUp_Bot)

Allowed bot for music lovers


आपने कहीं न कहीं slowed version song जरूर सुना होगा। इस टेलीग्राम बॉट की मदद से आप यूट्यूब से गाने डाउनलोड कर भी सकते हैं और उन्हें revered या slowed version में भी मदद कर सकते हैं। 

यह बॉट बेहद ही काम का है, अगर आप भी एक संगीत प्रेमी या सांग लवर हैं तो इस बॉट को अभी अपने टेलीग्राम में ऐड कर लें। 


3. Fake Mail Bot (@FakeMailBot)

Fake mail bot to generate fake mail ID and save yourself form spam messages


इस टेलीग्राम बॉट से आपको काफी मदद मिलने वाली है। आपने कई बार नोटिस किया होगा की जब आप किसी वेबसाइट पर कोई फ़ाइल डाउनलोड करते हैं तो उससे पहले वह आपसे आपकी e-Mail ID और आपका नाम, पता वगैरह पूछते हैं। आप नाम और पता बाकी डिटेल तो गलत दे भी सकते हैं पर EMAIL आपको अपना देना ही पड़ जाता है। 

ऐसे में यह बॉट आपकी इस समस्या का निराकरण कर देगा। आपको इस बॉट की मदद से एक नहीं दस नहीं बल्कि सौ E-mails बनाने में भी कोई दिक्कत नहीं आएगी। और यह सारे ई-मेल एक जी-मेल की ही तरह काम करते हैं।  

इस तरह आपके असली ई-मेल आईडी पर स्पैम मेल नहीं आएंगे और आपकी समस्या का समाधान हो जाएगा। तो अभी इस बॉट को भी जरूर टेलीग्राम से जोड़ लें।  

4.  Lyrics Bot (@find_lyrics_bot)

Lyrics searcher bot for music lovers


अक्सर आपको कई सारे गानों की लिरिक्स नहीं याद हो पाती और आप उसे याद भी नहीं रख पाते। लेकिन अब इसके लिए आपको गूगल पर जाकर सर्च करने की जरूरत नहीं है, आप टेलीग्राम पर ही सारे गानों की लिरिक्स ढूंढ पाएंगे वो भी बिल्कुल मुफ्त में! 

आपको टेलीग्राम पर ही सर्च करना होगा लिरिक्स बॉट के यूजरनाम को जो की ऊपर दिया हुआ है, उसके बाद उसे जॉइन करके स्टार्ट कर लेना है। आपको गाने का सही नाम डालते ही आपको उस गाने की लिरिक्स भी मिल जाएगी। 

है न यह कमाल का बॉट! 

5. Stylish Fonts Bot (@StylishFont_bot)

Stylish font generator bot to use on social media


इस बॉट की मदद से आप अपने लिए फेसबुक, इंस्टाग्राम या कहीं भी प्रयोग करने के लिए स्टाइलिश और अलग-अलग तरह के फ़ॉन्ट्स आसानी से जेनेरेट/बना कर सकते हैं। 

बस आपको इस बॉट को सर्च करके रन करना है और आपका टेक्स्ट लिख देना है, इसके बाद यह बॉट खुद ही अलग अलग फॉन्ट में आपको टेक्स्ट जेनेरेट करके दे देगा।

6. PDF Bot (@pdfbot

PDF bot gives you way more functions like a website


इस टेलीग्राम बॉट की मदद से आप अपने पीडीएफ को कंप्रेस, मर्ज, स्प्लिट, एन्क्रिप्ट, डिक्रिप्ट, extract images, OCR, कॉपी टेक्स्ट जैसी तमाम ऑप्शन्स का फायदा उठा सकते हैं। 


तो जल्दी से इस बॉट को अपने फोन या टेलीग्राम में ऐड कर लीजिए और इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करिए।  

Conclusion:

आपने जाना की टेलीग्राम एप पर न जाने कितने तरह के कमाल के बॉट्स उपलब्ध हैं, जिनकी मदद से आप अपने सारे काम सिर्फ टेलीग्राम पर ही आसानी से कर सकते हैं। इसीलिए अभी आप भी टेलग्राम उपयोग करना शुरू कर दें और इन बॉट्स की मदद से अपनी जिंदगी को थोड़ी और आसान बना लें। 

इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें, हम इस लिस्ट में अभी और बॉट्स को जोड़ने वाले हैं। तो अभी इस आर्टिकल का लिंक खुद को शेयर करके अपने व्हाट्सएप और टेलीग्राम में सेव कर लें! 

आपका दिन शुभ हो,आपका पसंदीदा बॉट कौन सा है कमेंट कर हमें बताएं। 

Disclaimer: यह ब्लॉगपोस्ट किसी भी तरह का कॉपीराइट उल्लंघन को बढ़ावा देने का प्रयास नहीं करता और न ही यह ही यह किसी भी तरह के गैर-कानूनी प्रयासों का समर्थन करता है। यह पोस्ट सिर्फ जानकारी और शैक्षिक दृष्टि से बनाया गया है। 













एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)