2023 में टेलीग्राम से पैसे कैसे कमाएँ? How to earn through telegram in 2022

Suggested Things Team
0


टेलीग्राम के जरिए पैसे कैसे कमाएँ। How to earn money through Telegram? Can I earn moneyy through telegram? ये सवाल कभी न कभी आपके भी मन में आया होगा! आजकल लोग लगभग हर तरीके से पैसे बना ले रहे हैं तो खाली बैठने से अच्छा है कि आप जान लें कि टेलीग्राम से भी कमाई करने सम्भव है। आइए जानते हैं!

आजकल सभी के हाथ में स्मार्ट फ़ोन है लेकिन पैसे कमाने के बारे में उसका उपयोग कैसे करना है यह बहुतों को नहीँ पता है।  और जिनको पता है वह कई व्यक्तिगत कारणों से इसका उपयोग नहीं कर पाते हैं।

लेकिन आजकल डिजिटल आदान प्रदान का माध्यम इतना आसान और सुगम बन गया है की हम हर जगह से पैसे बना सकते हैं। समस्या यह है कि जबतक हम पैसे बनाना सीख नहीं जाते तब तक हमें कितना भी रास्ता पता हो हम उतनी मेहनत कर नहीं पाते। लेकिन एक बार आपको पेमेंट मिलने के बाद मेहनत करना भी सीख जाते हैं और आपके मस्तिष्क में अनेकों विचार भी आने लगते हैं।

तो आखिर हम टेलग्राम के जरिए कमाई कर सकते हैं? जी हाँ, यह बिल्कुल सत्य बात है! आखिर ऐसे तो हम आपको बताएंगे।

सबसे पहले जान लीजिए की

टेलीग्राम काम कैसे करता है और आज के जमाने में इसकी डिमांड कितनी है?

How to use telegram to earn money side hustle



टेलग्राम एक सूचनाओं के आदान प्रदान का माध्यम है यह बात तो लगभग सही को पता होगी लेकिन इसका उपयोग कमाई के लिए भी किया जा सकता है यह सुनकर आप अचंभित न हों। अभी हम इस बात को साबित भी कर देंगे।

आज के डिजिटल युग में यह बात सभी को स्वीकार्य है कि डेटा या सूचना ही आज के जमाने की पूंजी है। जिसके पास जितनी जानकारी होती है और वह उसका सही उपयोग करना सीख ले तो वह उससे पैसे कमा लेता है, व्हाट्सअप और TRUECALLER ऐसे ही तो काम करते हैं।

अब यह सब जानकर मेरा क्या होगा यह मत पूछिए क्योंकि इसी से आपकी समझ का दायर बढ़ेगा।

तो आइए अब विस्तार से चर्चा करते हैं की आखिर आप telegram से पैसे बनाएंगे कैसे? यहां से पढ़ें कि टेलीग्राम के कौन से बोट्स आपकी जिंदगी आसान कर सकते हैं।

Telergam से पैसे कैसे बनाएं?

              
टेलीग्राम से पैसे बनाने के कई तरीके हैं जिनमें से आप एक एक को जान लीजिए फिर तय करिए की आपको सबसे बढ़िया क्या लगता आई और आप किसे करना पसंद करेंगे।

1. मूवीज और वेब सीरीज का चैनल बनाकर

Share movies and web series link to earn on telegram



आपको मूवीज और वेब सीरीज  का क्रेज पता ही होगा। भारत यानी इंडिया में लोग चाहते हैं की उनके नेटफ्लिक्स और अमेज़न प्राइम पर पैसे न लगाने पडें और उनका काम भी हो जाए।

ऐसे में आप लोगों तक एक प्राइवेट या एक प्यूबिक चैनल बना कर उनको मूवीज पुप्लब्ध करा सकते हैं। इसके लिए आप उनसे कुछ डोनेशन भी मांग सकते हैं या दूसरों चैनल को प्रोमोट कर उस तरह भी पैसे कमा सकते हैं।

2. नोट्स उपलब्ध कराना

Share notes of different class and examinations to earn donations and funds



आपको अलग अलग क्लास के अनुसार टेलग्राम चैनल बना लेना होगा। अगर आप पढ़ाई में थोड़े ठीक ठाक हैं तो आप प्रति दिन एक पाठ को पधर उसका खुद से नोट्स बना कर अच्छे से अपने मेंबर्स को उपलब्ध कर सकते हैं।

अगर आपको मेहनत नहीं पसन्द तो आप इंटनेट पर सर्च करके तमाम जगहों से नोट्स डाउनलोड कर लें औरकेके बार उन्हें अच्छे से पढ़ लें की वे नोट्स सही हों। इस तरह से आप उनको नोट्स के बदले one time donation भी मांग सकते हैं।

3. बॉट्स का निर्माण कर के पैसे काम सकते हैं


आपको टेलीग्राम पर बॉट्स का निर्माण कर भी पैसे बनाना कोई बहुत बड़ा काम नहीं है। आप कोई अच्छा से आईडिया सोच कर बॉट बना सकते हैं फिर उसे इस्तेमाल करने के साथ ही अपने लिए कोई 20 या 30 रुपए की मदद डोनेशन या फण्ड मांग सकते हैं।

इस तरह अगर आपको 5000 यूज़र्स में 500 लोगों ने भी पैसे भेजे तो भी आपका कुछ तो भला हो ही जाएगा। आप चाहें तोईस आईडियापरर आगे और भी दिमाग लगा सकते हैं।

4. Referal Apps को शेयर करना

Share referrals online earning games apps and earn through them on telegram



आप लोगों को अपने किसी विशिष्ट ग्रुप में लोगों को Online earning apps भी रेफेर कर सकते हैं।   

आजकल ऑनलाइन गेम खेल कर पैसे कमाने के लिए लोग तमाम गेम को खेलना पसंद करते हैं और इसके लिए वह गेम एप्प्स कमपनी रेफेर करने के ठीक ठाक पैसे भी देती हैं।

लेकिन आपको ख्याल रखना है की आप अपने यूज़र्स या मेंबर्स को फेक या गलत ऍप न ही शेयर करें, वरना आप अपनी विश्वसनीयता खो देंगे और मेंबर्स आपका चैनल छोड़ देंगे।

5. Affiliate marketing या Top Deal groups बनाकर

Earn using telegram by sharing affiliate products and top discount deals



आप तमाम  तरह की विश्वसनीय कमपनियों के बढ़िया और अच्छे सामानों को अपने यूज़र्स तक शेयर करके ठीक ठीक पैसे बना सकते हैं। इसके लिए पहले आपको उन कंपनीओं के affiliate partner programme को जॉइन करना होगा।

एक बार  affiliate partner programme जॉइन करने के बाद आपकी एफिलिएट एकॉउंट भी बन जाएगा। अब बस आपको अपने यूज़र्सक के अनुसार डिस्काउंट आफर वाले या अच्छे प्रोडक्ट्स को पसन्द कर उस ग्रुप में शेयर करना होगा जिससे आप ठीक ठीक पैसे वहाँ से भी बना सकते हैं। और हाँ, आप चाहें तो इन सभी आइडियाज पर एक साथ अभी से काम आकर सकते हैं।
     

Conclusion:


तो इस तरह अपने जाना की आप टेलीग्राम पर कितने तरीकों से कमाई कर सकते हैं। लेकिन यह सिर्फ इतने ही तरीके नहीं हैं,   टेलीग्राम पर कमाई करने के और भी तरीके आप अपने दिमाग से खुद इज़ाद कर सकते हैं।

और हम अभी इस आर्टिकल पर और भी तरीकों को बताने वाले हैं। तो हमसे जुड़े रहें। सभी तरीकों को ठीक से पढ़ें और समझें, अगर आप पढ़ने और समझने के लिए समय नहीं दे पा रह हैं तो शायद वो इंसान नही हैं ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए मेहनत कर पाएगा, लेकिन अगर अपने इस आर्टिकल को अच्छे से पढ़ लिया और समझ लिया है तो निश्चित ही आप अपने मेहनत और समय देकर कमाई कर लेंगे।

आप इस पोस्ट को अपने जरूरतमंद दोस्तों और अंकल, आंटीज़ के साथ शेयर करें और उन्हें भी कमाई के तौर तरीके सिखाएं।

कमेंट कर हमें बताएं की आपको यह पोस्ट कैसा लगा और आपके दिमाग में और कोई तरीका हो तो हमें कमेंट जरूर करें,हम आपके नाम के साथ अपने ब्लॉग मेस आईडिया को साझा करेंगे।

धन्यवाद।         

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)