खरीदने से पहले जानिए Xiomi Redmi Note 12 Pro के बारे में सब कुछ

Suggested Things Team
0


Xiomi कंपनी ने भारत में एक नए फ़ोन Redmi Note 12 Pro को उतारने का मन बना लिया है। Xiomi भारत में एक नया फ़ोन Redmi Series का ही Note 12 pro लेकर आ रही है।

Xiomi एक ऐसी चीनी कम्पनी है जो की भारत में काफी कम दामों में बेहतर फ़ोन उतार कर भारत के मध्यम वर्ग के  बीच अपना दबदबा बना चुकी है।  ऐसे में Xiomi कोई नया फ़ोन लेकर आए तो जरा उसके दाम और फ़ोन की क्वालिटी को लकेर जागरूक होना तो बनता ही है।


Xiomi Redmi Note 12 Pro Phone



इसलिए हम लेकर आए हैं Xiomi Redmi Note 12 Pro की सारी जानकारी जो अभी तक उपलब्ध है ताकि आप अपना बजट तैयार रख सकें और इसकी अच्छाई और कमियों की भी जान सकें।

तो आइए जानते हैं की शाओमी रेडमी नोट 12 प्रो फ़ोन की विशेषता क्या है और यह फोन भारतीय बाजार में किस रेट में आपको उपलब्ध मिल जाएगा।

रेडमी नोट 12 प्रो की विशेषताएं


अब चूंकि यह शाओमी का फोन है तो यह दिलचस्पी आम हो जाती है कि क्या यह फ़ोन परफॉर्म कैसा करेगा? गेम खेलने के लिए यह Redmi Note 12 pro कैसे रहेगा और इसका डिस्प्ले वगैरह किस क्वालिटी का बनाया गया है? और सबसे अहम बात जो भारतीय बाजार में सबसे जरूरी मानी जाती है वह यह की इसकी बैटरी लाइफ कितने mAh कितना है?

आइए सबपर चर्चा करेंगे एक एक करके!

1. Android version

शाओमी ने Redmi Note 12 Pro में एंड्राइड वर्शन 12 पहले से ही इंस्टाल्ड दे रहा है तो इसके लिए आपको अपडेट का इंतेजार नहीं करना पड़ेगा। और सबसे बड़ी गेमर्स की समस्या जो की रिकॉर्डिंग की होती है तो इसमें इंटरनल ऑडियो रेकॉर्डिंग और माइक रिकॉर्डिंग दोनों एक साथ चल सकेंगे।

   

2. Performance

आइए अब देखते हैं की इस फ़ोन में आपको परफॉर्मन्स कैसी देखने को मिल जाती है। तो इस फ़ोन की प्रोसेसर यूनिट में MediaTek Dimensity 1080 का processor लगा है जो कि काफी अच्छा है। 

यह प्रोसेसरो Octa Core है जिससे इसके परफॉर्मेस में काफी अच्छी बढोत्तरी होगी। 2.6 GHz, dual Core + 2 GHz, Hexa Core भी उपलब्ध मिलेगा।

इस फ़ोन में आपको 6 GB RAM और 128 GB storage देखने को मिलेगा।   इंडिया में 5G सपोर्ट  करेगा यह फ़ोन।




3. Battery Capacity


Xiomi Redmi Note 12 Pro में आपको 5000 mAh की बैटरी देखने को मिलेगी जो कि अगर 6000mAh होती तो ज्यादा बेहतर था लेकिन अभी आपको बस 5000mAh से ही सन्तोष करना होगा।

हाँ fast charging का विशेष ध्यान रखा है शाओमी ने क्योकि रेडमी नोट 12 प्रो में आपके 67W का फ़ास्ट चार्जिंग मिल जाता है जिसमें की USB Type-C Port देखने को मिलेगा। तो यह भी एक अच्छी बात है।    

4. Camera Quality


अब 2022 के अंत में आ चुके हैं हम तो लोगो के लिए यह एक बड़ा विषय है की अगर वो किसी फ़ोन को खरीद रहै हैं तो काम से काम उसमें कैमरा तो अच्छा रहे। तो आइए जानते हैं की रेडमी नोट 12 प्रो में कितना अच्छा कैमरा दिया गया है।  
 

i. Front Camera


आपको फ्रंट कैमरा में 16 MP यानी 16 mega pixel का wide angel camera मिलेगा जिससे की आप full HD + 30 fps पर वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर सकेंगे। जो की एक नार्मल वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए ठीक ठाक है।

ii. Rear Camera (Back Camera)


Rear Cmera यानी पीछे के कैमरे में आपको triple Camera देखने को मिलेगा।

इसमें आपको प्राइमरी कैमरा 50 MP का देखने को मिलेगा जो की शाओमी का एक सामान्य लुभावना तरीका है। सेकेंडरी कैमरा आपको 8 Mp का देखने को मिलेगा , जिसमे की ultra-wide angle की विशेषता वाला कैमरा फीचर होगा। तीसरे कैमरे में आपको 2 MP का Macro कैमरा मिलेगा।

इस फ़ोन में एक LED Flash भी आपको मिलेगा जिसमे Dual color फंक्शन है (इसकी क्या जरूरत थी यह शाओमी वाले हीआपको बताए पाएंगे यह हमारे बस की बात नहीं है। )
   
रियर कैमरा से आप 4K video recording कर पाएंगे ऐसे शाओमी का दावा है, यह दावा कितना सच और कितना झूठ है यह तो आने वाला वक़्त ही बताएगा।

5. Display Specifications

Redmi Note 12 Pro की स्क्रीन आपको 6.67inches यानी 16.94cm की मिलेगी। इसका ixel dimension 1800 x 2400px का HD डिस्प्ले मिलता है जिसकी 365 ppi specification रहेगी।

Refresh Rate की अगर बात करें तो यह 120 Hz का मिल जाता है जिससे आपको गेम खेलने और हाई क्वालिटी एनीमेशनमइन में किसी भी तरह की कोई दिक्कत नहीं आने वाली है, लेकिन हाँ इसका बैटरी पर जरा असर पड़ेगा। तो सुझाव यही रहेगा कि 120 Hz पर न ही चलाइए अगर आप एक लंबा बैटरी एक्सपेरियन्स चाहते हैं।   

Bezel less स्क्रीन आपको मिलेगी यानी साइड में कोई बेजल देखने को नहीं मिलेगा आपको। और एक पंच होल कैमरा वाला फ़ोन होगा यानी कि स्क्रीन में ही एक पॉइंटेड कैमरा मिलेगा।

तो यह थी Xiomi Redmi Note 12 pro की कुछ विशेषताएं।



Specifcations:


Key Specifications of Xiomi Redmi Note 12 Pro

Android Version: Android v12

Performance:
MediaTek2 Dimensity 1080
Octa Core (2.GHz, dual Core + 2.6 GHz, Hexa Core)
6 GB RAM + 128 GB Storage (Non-expanadable)

Battery: 5000mAh + 67W charging
Type-C port

Display:
6.67 inches (16.94cm), OLED
1080 x 2400px (395ppi)
120 Hz Refresh rate
Bezel less with Punch Hole Camera

Camera Specification:
Rear camera:
Triple camera: 50 MP wide angle Primary camera
8 MP ultra-wide angle camera
2 MP Macro Camera

Front Camera:
16 MP Wide-Angle Camera
Full HD @30fps video Recording

Miscellaneous:
Sim 1 + 2: Nano Sim Card slot
5G Supported in India
128 GB Storage+Non- expandable
Dust Resistance
Water Resistance

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)