रूम लेकर अकेले रहने वालों को किस-किस चीज की जरूरत पड़ती है? पूरी जानकारी – How to survive in a single room while studying out of city ― in hindi

1

 अकेले रूम लेकर रहने वाले छात्रों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। मसलन खाना बनाना, सारा हिसाब किताब देखना, सारी चीज की व्यवस्था रखना और अपनी पढ़ाई भी जारी रखना। इन सभी के साथ साथ उनपर इस बात का भी दबाव आ जाता है कि पढ़ाई में अच्छा प्रदर्शन करना है और परिवार पर अर्थिक रूप से दबाव भी नहीं बनना है। 


तो आखिर रूम या कमरा लेकर बाहर पढ़ने वाले लड़के या लड़कियाँ किन बातों का ख्याल रखकर बाहर पढ़ने जा सकते हैं और बिना किसी परेशानी के पढ़ाई कर सकते हैं, आइए इस पर चर्चा करते हैं।

Student reading book


रूम लेकर बाहर रहने वाले छात्रों को किन चीजों की आवश्यकता होती है?

(How to live and study effectively in budget-rented rooms? Tips and tricks to save money while studying in rented rooms.)


अकेले कमरा लेकर बाहर पढ़ने और तैयारी करने वाले छात्रों को जिन चीजों की आवश्यकता होती है वो हैं-

 एक सस्ता और पर्याप्त जगह वाला कमरा लेना 

आपको कमरा लेते समय यह ध्यान रखना होता है कि कमरा पर्याप्त आपके बजट में आता हो। यह 3000-5000 रुपये में मिल जाए तो बहुत बेहतर होता है।

 दिल्ली जैसी जगह पर मल्कागंज, कमलानगर, मुखर्जी नगर, GTB, रूप नगर, विजय नगर, शक्ति नगर इन सब जगहों पर आपको सस्ते कमरे मिल सकते हैं। प्रयागराज (इलाहाबाद का बदला हुआ नाम) में भी आपको बजट में कमरे ढूँढने चाहिए।

 खाने की व्यस्था करना

आपको कमरा लेने के बाद खाने की व्यवस्था कर लेनी चाहिए। आप यदि खुद से खाना बना सकें तो अति उत्तम रहेगा क्योंकि इस तरह आपका गुज़ारा 2000 रुपए में ही हो जाएगा। 

अन्यथा आस-पास में ही टिफ़िन की व्यवस्था करा लें जो 3000-3600 में दो समय का खाना देने को राजी हो जाते हैं। होटल में जाकर खाने के बारे में न सोचें क्योकि पहली बात तो यह काफी महंगा पड़ता है और दूसरी बात आपके स्वास्थ्य के साथ यह एक समझौता साबुत होगा और आपकी तबियत कुछ ही हफ़्तों में बिगड़ जाएगी।

 बेड-बिस्तर की व्यवस्था करना

आपको चाहिए कि 1000-1100 रुपए में 3 फ़ीट से 3.5 फ़ीट की फोल्डिंग ले लें। इस बनिस्बत यह याद रखें कि आपकी फोल्डिंग बेड हल्की और मजबूत हो और सारे नट-बोल्ट अच्छे और मजबूत हों। कोशिश करें कि भीगने से खराब न होने वाली फोल्डिंग लें। 

1500 से ज्यादा फोल्डिंग बेड पर खराब करने का कोई फायदा नहीं है।   अब आपको एक गद्दा और 2 चद्दरों की जरूरत पड़ेगी। गद्दे को आप 700-1000 के बीच मे खरीद सकते हैं, और चद्दर आप 200-300 तक कि खरीद लें।

 इस सबसे आपका काम आसानी से निपट जाएगा।  मच्छरों से बचने के लिए एक मच्छरदानी स्थान और मच्छरों की उपस्थिति के हिसाब से ही लें।

 दैनिक चीजों की खरीद करना

दैनिक जरूरतों के सामान खरीदने के लिए आपको मंडी या छोटी सब्जी बाज़ारो से ही 5किलो एक बार में ही ले लेना चाहिए। हाँ ऐसी चीजों को कम मात्रा में लें जो खराब जल्दी हो जाते हैं- जैसे फूल गोभी आदि।

कुछ अन्य जरूरत के सामान खरीदना

 अब बाद आ जाती है अन्य जरूरी सामानों की जिन्हें आपको एक या दो दिन में लेना ही पड़ेगा। ये चीजें हैं थाली, एक चम्मच, एक कटोरी और बाल्टी-मग और झाड़ू।

 अगर आप खुद से खाना बनाते हैं तो ये लिस्ट आपके लिए थोड़ी से लंबी जरूर हो जाएगी, जैसे- एक 2 लीटर का कूकर, एक कढ़ाई, एक तवा, बेलन, और चौका(रोटी बेलने के लिए), पर ये सारी चीजें आपको दिल्ली में होने पर आसानी से मार्केट या बाजार में लगे सुपर मेगा सेल वाले बाजारों में आसानी से अच्छे सामान मिल जाते हैं।

 बाकी बची चीजें 

बाकी चीजें आपके व्यक्तिगत जरूरत के ऊपर निर्भर करती हैं। जिसे आप धीरे धीरे रहते हुए जान जाएंगे। उसे आप अपने जरूरत के हिसाब से खरीदें, किसी के बहकावे या चढ़ाने में न आएं। और आराम से अच्छी तैयारी करिए।


Conclusion:

तो आपने जाना की कैसे आप अकेले रहकर भी सारी चीजों की व्यवस्था कर सकते हैं और अकेले बिना किसी निर्देशक के भ्य अपनी व्यवस्था खुद से पूरी जिम्मेदारी के साथ कर सकते हैं। 

पोस्ट कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएं और अगर आपका कोई दोस्त रूम लेकर अकेले रहने की सोच रहा है तो उस तक  ये पोस्ट जरूर शेयर करें। दिन शुभ हो।

मिलते हैं अगली पोस्ट में।

एक टिप्पणी भेजें

1टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें