गूगल एकाउंट कैसे बनाएं? कैसे एकाउंट को हैक होने बचाएँ?

1

 आजकल के तेजी से बदलते और आधुनिक हो रहे समय मे आम से आम व्यक्ति की पहली जरूरत होती है रोटी, मोबाइल, और तब मकान। 

आज कितने व्यक्ति ऐसे हैं जिनके पास कुछ नहीं था और आज स्मार्टफोन ने उनकी ज़िंदगी बदल कर रख दी है। 

आज व्यक्ति के पास स्मार्ट फ़ोन ने घर, बंगला, बढ़िया से बढ़िया व्यंजन, पकवान सब कुछ पाना सम्भव कर दिया है।

 आज की इस समय पाबन्द युग में अगर आपको कुछ चाहिए और देना है तो समय दीजिए और लगे रहिए आप भी सफलता के इस असम्भव से दिखने वाले पहाड़ पर फतेह हासिल कर लेंगे एयर आपको पता भी नहीं चलेगा।

आज के इस तकनीकी युग में अगर आप स्मार्टफोन लेते हैं तो बिना गूगल एकाउंट के आपका फ़ोन लगभग बस एक तकनीकी डब्बे जैसा है जिसमें आप गाना सुन सकते हैं, थोड़ा बहुत इंटरनेट चला सकते हैं, और गेम खेल सकते हैं।

 इतना भी करने के लिए आपको आधे से ज्यादा बार गूगल एकाउंट की जरूरत महसूस हो ही जाएगी। हर सरकारी फॉर्म भरने से लेकर, नार्मल प्ले स्टोर तक जाने के लिए भी गूगल एकाउंट चाहिए होता है।

 तो आखिर गूगल एकाउंट बनाते कैसे हैं।


गूगल एकाउंट कैसे बनाएँ?

how to make google account in easy steps



गूगल एकाउंट बनाने के लिए आपके पास इंटरनेट होना जरूरी है। आप चाहें तो मोबाइल डेटा चालू कर सकते हैं या वाई-फाई भी उपयोग कर सकते हैं। आपको गूगल के साइन इन (sign in) पेज पर जाना है।
  • गूगल साइन इन पेज पर जाइए।
  • नया एकाउंट बनाइए पर क्लिक करें।
  • अपना नाम डालिए।
  • अपना यूनिक यानी विशिष्ट यूजर-नेम डालें।
  • अपने लिए याद रखा जा सकने वाला पासवर्ड डालें। (हिंट: अपना पासवर्ड कठिन बनाएँ जिससे आपके एकाउंट को हैक करने में कठिनाई हो और कोई हैक न कर पाए। अपना पासवर्ड हमेशा सुरक्षित और याद रखें।)
  • Next पर क्लिक करें।
आगे निर्देशों का पालन करिए।


अब आपका गूगल एकाउंट बन चुका है।


गूगल एकाउंट को हैक होने से कैसे बचाएँ?

How to avoid your google account from being hacked?



अपने एकाउंट या खाते की सिक्योरिटी विकल्पों को समय-समय पर चेक करते रहें।


  • एप या एकाउंट रिकवरी ऑप्शन को जोड़ कर रखें।
  • 2 स्टेप वेरिफिकेशन यानी 2 चरण वाली पहचान प्रक्रिया को चालू कर दें।
  • गैर-जरूरी एप से परमिशन को हटा दें।
  • एप को रिस्की डेटा को पढ़ने की परमिशन न दें।
  • स्क्रीन लॉक हमेशा लगा कर रखें।

अपने सॉफ्टवेयर को अपडेट करके रखें

अगर आपका एप या सॉफ्टवेयर अपडेट नहीं है तो इससे आपकी प्राइवेसी और सुरक्षा को हमेशा खतरा रहता है क्योंकि बहुत मुमकिन है कि पुराने पड़ चुके सॉफ्टवेयर को कोई हैक करना सीख गया हो। इसलिए समय-समय पर एप को अपडेट करते रहना चाहिए। 

टिप: किसी भी एप को इंस्टॉल या अपडेट सिर्फ प्ले स्टोर से ही करें। अन्य जगहों से मिलने वाले एप्स में डेटा लीक होने के खतरे ज्यादा रहते हैं।

  • अपने एप्स को अपडेट करते रहें।
  • अपने ऑपरेटिंग सिस्टम या OS या ऑपरेटिंग सॉफ्टवेयर को अपडेट करते रहें।
  • अपने ब्राउज़र जैसे- गूगल क्रोम, मोज़िला फायरफाक्स, सफारी, आदि को अपडेट करते रहें।


पासवर्ड को अपडेट करते रहें

पासवर्ड को कठिन और अलग-अलग रखने से आपका एकाउंट के सुरक्षित रहने की गुंजाइश ज्यादा रहती है। एक ही पासवर्ड हर वेबसाइट पर लगाना खतरनाक हो सकता है क्योंकि अगर हैकर ने एक वेबसाइट को हैक किया और वो आपका पासवर्ड जान गया तो मुमकिन है वो उसी का इस्तेमाल कर अन्य वेबसाइट्स पर भी आपका एकाउंट हैक कर ले।

 ऐसे में अपने पासवर्ड्स को अलग-अलग रखें और समय-समय पर बदलते रहें।

  • अपने पासवर्ड को मैनेज करें। इसके लिए आप पासवर्ड मैनेजर की मदद ले सकते हैं। जो आपको सभी पासवर्ड्स को याद रखने और कठिन पासवर्ड बनाने में मदद कर सकता है।
  • पासवर्ड अलर्ट को चालू कर के रखें, ताकि जब भी आप किसी नॉन-गूगल वेबसाइट पर पासवर्ड डालें तब आपको सूचना मिल जाए।

गैर-जरूरी एप्स और एक्सटेंशन को अनइंस्टाल करके रखे

जैसे जैसे नए ऐप्स आप इंस्टाल करते जाते हैं, वैसे-वैसे आपके फ़ोन में सेंधमारी का ख़तरा बढ़ता जाता है। अतः आप अपने फ़ोन में सिर्फ बहुत जरूरी और आवश्यक एप्स और क्रोम एक्सटेंशन्स को रखिए।

ऐप्स को सिर्फ प्ले स्टोर या एपल स्टोर से ही डाउनलोड करें। अन्य जगहों से डाउनलोड किए गए ऐप्स की सुरक्षा की जिम्मेदारी वो वेबसाइट्स नहीं लेतीं। वहीं गूगल प्ले स्टोर दावा करता है 98-99 प्रतिशत एप्प्स सुरक्षित होते हैं।


सन्देहास्पद सूचनाओं से बचें

जिस किसी भी सूचना या जानकारी पर आपको विश्वास न हो रहा है या सन्देह उत्प्न्न हो रहा है, बहुत सम्भव है कि वह किसी हैकर द्वारा बिछाया गया जाल है। ऐसे किसी भी प्रकार के हैक से खुद को बचाने के लिए खुद को टॉयर रखें।
  • किसी सन्देहास्पद ईमेल को न खोलें जो बड़े-बड़े इनाम के वादे करता है
  • इनामी या लाखों के गिफ्ट वाले मेसेज के लिंक पर कतई टच न करें
  • किसी भी https रहित वेबसाइट से कुछ डाउनलोड अथवा उसपर पासवर्ड करने से बचें।

ऊपर बताए गए सभी तरीकों को इस्तेमाल करके आप अपने डिवाइस और खुद को बड़ी मुसीबत में पड़ने से बचा सकते हैं।



एक टिप्पणी भेजें

1टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें