Instagram पर हर जगह mention किए जाने के ऑप्शन को कैसे हटाएं? How to restrict people to mention you everywhere?

0

 क्या आप भी instagram पर सभी लोगों द्वारा mention किये जाने से परेशान हैं? 

कई बार instagram पर हर कोई आपको mention करते रहते हैं और आपको notifications की भरमार झेलनी पड़ती है।

आपके न चाहते हुए भी mentions आपको instagram पर engage करते रहते हैं। कई बार अगर आप instagram न भी use करना चाहें तो भी mentions के कारण आपको notifications चेक करना पड़ता है और आप उस आदत को छोड़ नहीं पाते।

Instagram open screen


आखिर इससे छुटकारा कैसे पाएं?


Instagram पर हर किसी के द्वारा mention किए जाने से खुद को कैसे बचाएँ?

Instagram पर खुद को mention करने से कैसे रोकें? यह बात आखिर कभी न कभी आपके दिमाग में भी आई होगी। तो आइए इसका जवाब पता करते हैं:

सबसे पहले आपको instagram settings में जाना होगा। यह instagram के home screen पर सबसे ऊपर सबसे दाएं तरफ होता है। आपको तीन लाइन खिचीं मिलेंगी उसी पर आपको click करना है।
  1. अब आपको एक slide ऊपर की तरफ खुलती दिखेगी। इस स्लाइड में सबसे ऊपर settings ऑप्शन पर क्लिक करें।
    एकाउंट होम पेज

  2. तीसरे स्टेप में आपको privacy का ऑप्शन मिलेगा उसपर क्लिक करिए। अब आप privacy setting में पहुँच जाएँगे।
    Setting page

  3. चौथे स्टेप में आपको mention setting ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। अब आप मेंशन ऑप्शन दिखेंगे जिसमे से आपको select करना होगा कि आपकी पसंद क्या है।
    Privacy setting page

  4.  Everyone ऑप्शन तभी चुनें जब आप चाहते हैं कि हर कोई आपको mention कर सकता हो, People You Follow ऑप्शन का चुनाव तब करें जब आप चाहते हों कि आपको वही लोग mention कर पाएं जिन्हें आप फॉलो करते हैं, No one का चुनाव तब करें जब आप चाहते हैं कि आपको कोई भी mention न कर सके
    Mention option page

इस तरह आप  instagram पर mention setting को बदल पाएंगे और अब आपको अधिक notifications से परेशान नहीं होना पड़ेगा।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)