VLC मीडिया प्लेयर इंडिया में बैन हो चुका है?

0

 VLC को क्यों इंडिया में बैन कर दिया गया? VLC पर आरोप क्या क्या लगे हैं? भारत सरकार का इस बैन पर क्या कहना है और VideoLAN ने इस बैन पर क्या सूचना जारी की? VLC का चीन से क्या सम्बन्ध है? VideoLAN है क्या? इस कंपनी का CEO कौन है? Cicada क्या है और साइबर हमले से इसका क्या लेना देना है?


HIGHLGHTS

  • VLC को भारत मे बैन कर दिया गया है।
  • VLC को बैन करने के लिए भारत सरकार ने कोई जवाब नहीं दिया है।
  • VideoLAN जिसने VLC को बनाया है उसने इंडिया टुडे की ट्वीट पर लिखा कि “अगर आप भारत में हैं तो हमारी मदद करिए।”


VLC मीडिया प्लेयर जिससे हमारी बचपन की यादें जुड़ी हुई हैं जिसमे लगभग सारे टाइप के वीडियो प्ले हो जाते थे वह लगभग 13 फरवरी 2022 से ही बैन हो चुका है।


भारत सरकार इन दिनों काफी कड़ा रवैया अपनाए हुए है। वह सीधा सीधा तो चीनी सरकार के विवादास्पद दावों के जवाब तो नहीं देती क्योकि हमारी अर्थव्यस्था का काफी बड़ा हिस्सा चीनी सामान से अटा पड़ा है। इसलिए भारत सरकार चीनी एप्स को लेकर काफी कड़ी और सख्त भूमिका में रहती है।

VLC मीडिया प्लेयर को क्यों और कब बैन किया गया?

VLC को क्यों बैन कर दिया गया? आइए जानते हैं


VLC media player को भी बैन किए जाने के पीछे यही कारण हैं। India Today की छापी रिपोर्ट में साफ है कि VLC VideoLAN के द्वारा बनाया गया ऍप था। 

VideoLAN के ट्विटर एकाउंट की तरफ से India Today Tech को सम्पर्क में कहा गया कि VLC के पक्ष में आवाज उठाना चाहते हैं। आर्गेनाईजेशन ने कहा है कि उनके सॉफ्टवेयर को 13 फरवरी से ही बैन कर दिया गया है! 

VLC के developer org ने क्या ट्वीट किया है? देखें



भारत सरकार की तरफ से उठाए गए इस कदम के बारे में उन्होंने कुछ नहीं कहा है, न ही कोई सरकारी या आधिकारिक जवाब ही सामने आया है। स्पष्ट है कि VLC वेबसाइट और इसको डाउनलोड करने का कोई भी लिंक अब काम नहीं कर रहा है। 


चूँकि VLC एक ऑफलाइन मीडिया प्लेयर सॉफ्टवेयर है तो जो आपके पास पहले से ही डाउनलोड किया हुआ है वह बिना किसी परेशानी के चलेगा। पर VLC के सर्वर और सर्विसेज को बैन कर दिया गया है। जिससे VLC को स्पष्ट तौर पर अब भारत के यूज़र्स का डेटा नही इक्कठा कर पाएगा।

अब सवाल आगे यह उठता है कि VLC को बैन किए जाने के पीछे का प्रयोजन क्या है?

VLC को बैन करने के पीछे भारत सरकार ने क्या वजह जानी?



खबर में है और इंडिया टुडे की तरफ से यह लिखित प्रमाण है कि यह सबूत मिले हैं कि VLC का उपयोग करके चीनी साइबर अटैक ग्रुप Cicada इंडिया में साइबर हमले करता रहा है।

भारत सरकार को खुद यह पता चला था कि VLC के जरिए Cicada ग्रुप यूज़र्स के डिवाइस में एक तरह का malware install कर देता था जिससे data breach और privacy और security का खतरा रहता था।

2020 में भारत सरकार की तरफ से बैन किए गए काफी सारे चीनी ऍप्स में बैन किए गए PUBG, Tik Tok और CamScanner जैसे बड़े मशहूर ऍप्स भी शामिल थे। पर भारत सरकार को यह सबूत मिले थे कि चीनी ऍप्स भारत से बाहर इन्हीं ऍप्स की मदद से भारत के यूज़र्स का data चीन भेज रहे थे। 

अतः Ministry of Electronics and Information Technology ने IT Act 2000 के अंतर्गत उन्हें बैन कर दिया था जिसके बाद इन ऍप्स के सम्बंधित वेबसाइट को तो बैन कर ही दिया गया था और साथ ही में इन ऍप्स को play store और apple store से भी हटा दिया गया था। ठीक इसी तरह हाल ही में BGMI को भी बैन कर दिया गया था। यह भी play store और apple के app store से हटा दी गई है।

ध्यान देने की बात है कि VLC VideoLAN द्वारा बनाया गया है जो कि एक पेरिस में स्थापित कंपनी है। और ध्यान देने की बात है Android play store पर आप अब भी इसे डाउनलोड कर सकते हैं पर इस बार इसके डेवलपर हैं videolabs जो कि जाहिर तौर पर VideoLAN नहीं हैं, आखिर क्यों?

आखिर VLC की पूरी कहानी क्या है?

VLC के फाउंडर VideoLAN के ही एक डेवलपर रहे हैं जिनका नाम है जॉन-पॉल सैमन। VideoLAN की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार VideoLAN 1996 में फ्रांस में अकादमिक प्रोजेक्ट के रूप में छात्रों के द्वारा शुरू किया गया एक open-source और cross platform था, जिसमें अब 20 से ज्यादा देश के छात्र VLC को फ्री में उपलब्ध कराने के लिए कार्य करते हैं।

VLC का फुल फॉर्म क्या है? VLC का मतलब है VideoLAN Client। हालांकि यह नॉन प्रॉफिट आर्गेनाईजेशन है पर फिर भी इतने लोग इस प्रोजेक्ट के जुड़े क्यों हैं? VideoLAN के वेबसाइट के मुताबिक इन सभी developers का मकसद है एक ऐसा सॉफ्टवेयर बनाना जो multimedia की दुनिया मे एकदम बहुत बड़ी क्रांति ला दे। हालांकि MX Player जैसे बड़े streaming और offline दोनों रूप में काम करने वाले ऍप्स से VLC को काफी अच्छी टक्कर मिल रही है। VLC खासकर windows software के रूप में ज्यादा प्रसिद्ध है।

VLC अगर फ्री यानी मुफ्त है तो यह कमाता कैसे है? जाहिर तौर पर VideoLAN किसी भी तरह के ads या data-selling से पैसे नहीं कमाता। यह एक non-profit organisation है और यह फर्म डोनेशन के रुपए से आय प्राप्त करती है। VLC को अब तक 3.5 बिलियन से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है। VLC के यूज़र्स लाखों की संख्या में लगभग हर देश मे मौजूद हैं।

VLC 1.0 को 2009 में पहली बार लांच किया गया था और 2010 में एंड्राइड VLC के लिए कार्य शुरू कर दिया गया था जो कि 2011 से प्ले स्टोर पर उपलब्ध है।






एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)