2022 में 3 सबसे बेहतरीन एंड्राइड गेम स्ट्रीमिंग एप्स!

0

 मौजूदा समय में हर कोई कुछ न कुछ ऑनलाइन करके एक इंफ्लुएंसर के तौर पर मशहूर हो रहा है। ऐसे में सवाल आता है कि लाइव स्ट्रीमिंग क्या होती है?

लाइव स्ट्रीमिंग का मतलब होता है आप जो भी वर्तमान में कर रहे हैं उसको पूरी दुनिया को उसी टाइमलाइन में लोगों तक तत्काल प्रसारित कर पाना। 

लाइव स्ट्रीमिंग का उपयोग अपने फॉलोवर्स, सब्सक्राइबर्स से बातचीत करने, गेम खेलने, लाइव प्रसारण करने में किया जाता है। 

आपको लाइव का सबसे अच्छा उदाहरण समाचार एजेंसियों के रूप में मिल जाएगा। जब कोई आकस्मिक घटना कहीं घटती है तो उसे वहाँ स्थान पर जाकर तुरन्त लाइव रिपोर्टिंग की जाती है जिससे आप वहाँ की वर्तमान स्थिति को जान-समझ पाते हैं।

गेमर्स का चलन इस दशक में काफी तेजी से बढ़ा है। लोग फेसबुक, यूट्यूब और इंस्टाग्राम जैसे जगहों पर गेम खेलने के बाद उसके कुछ हिस्सों को रिकॉर्ड कर इन प्लेटफॉर्म्स पर अपलोड करते हैं। 

पर कई बार गेमर्स के लिए यह जरूरी हो जाता है कि वे अपने फॉलोवर्स, सब्सक्राइबर्स से कैसे तत्काल बातचीत करते हुए गेमप्ले रिकॉर्ड कर सकें। ऐसा करने से कई फायदे होते हैं जिनमें से गेमर और आम दर्शकों के सामाजिक रिश्ते और विश्वास आपस में और मजबूत हो जाते हैं।

तो ऐसे में सवाल उठता है कि कोई एंड्राइड गेमर अपने फ़ोन से कैसे लाइव गेम स्ट्रीमिंग कर सकता है? क्या ऐसे ऍप्स प्ले स्टोर पर उपलब्ध हैं? अगर हैं तो वे कैसे हैं? उन ऍप्स का नाम क्या है और उनका उपयोग कैसे करना है?

3 बेहतरीन एंड्राइड लाइव गेम स्ट्रीमिंग ऍप्स

लाइव गेम स्ट्रीमिंग करने के कुछ बेहतरीन ऍप्स जो कि प्ले स्टोर पर आसानी से मिल जाएंगे उनके नाम नीचे दिए गए हैं और उनकी एक विशेष बात भी बताई गई है! 

1. Turnip

Turno live game streaming and camera streaming app image


Turnip ऍप की रेटिंग प्लेस्टोर 4.3 है और इसे 1 करोड़ से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है। टरनिप ऍप के जरिए आप चाहे तो गेम रिकॉर्ड करके रख सकते हैं और बाद में उस विडिओ का प्रयोग कर सकते हैं और इससे आप कैमरा/स्क्रीन दोनों की लाइव स्ट्रीमिंग कर सकते हैं।

यह एंड्राइड 5.0 के ऊपर वाले एंड्राइड में ही काम करता है और इसे 2021 में रिलीस किया गया था। इस ऍप का साइज प्लेस्टोर पर 43 MB है। यह एक लाइव स्ट्रीमिंग, वॉइस चैटिंग और गेमिंग कम्युनिटी ऍप है मतलब की आप इसी एप पर गेम खेलते हुए लाइव स्ट्रीम जाकर अपनी गेमिंग कम्युनिटी भी बना सकते हैं।

2. Prism Live Studio

Prism live streaming app image



प्रिज्म लाइव स्टूडियो ऍप भी गेम स्ट्रीमर्स के बीच काफी प्रसिद्ध गेम स्ट्रीमिंग एप है। आप इस एप के जरिए लाइव स्ट्रीमिंग के साथ ओवरले जोड़ सकते हैं, विजेट ऐड कर सकते हैं और वेब पेज की लिंक, फेस फ़िल्टर, बैकग्राउंड स्ट्रीमिंग, क्रोमा की जैसे फीचर्स का आनंद उठा सकते हैं।

प्ले स्टोर पर इस ऍप की रेटिंग 3.9 है और इसे 10 लाख से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया हुआ है। इस एप की प्ले स्टोर पर साइज है 32 MB। 

3. Starscape

Starscape creator Studio live game streaming app



Starscape ऍप का प्रयोग करके आप कैमरा लाइव और अपने फ़ोन स्क्रीन का लाइव दोनों कर सकते हैं। इस एप से आप यूट्यूब, फेसबुक, ट्विच तीनों ऍप्स पर अपने स्मार्टफोन से इनबिल्ट सिस्टम ऑप्शन के जरिए लाइव स्ट्रीमिंग कर सकते हैं और अन्य प्लेटफॉर्म्स के लिए आपको बस एक लिंक बनाने की जरूरत होगी। 

इसकी रेटिंग हालांकि 3.5 है पर इसमें कस्टम इमेज ओवरले एड करने का ऑप्शन भी उपलब्ध है। इसे 1 लाख से ज्यादा लोगों ने इनस्टॉल किया हुआ है और यह एंड्राइड 5.0 के ऊपर के एंड्राइड फ़ोन में ही काम करता है। 


Conclusion

ऐसे में आपके पास लाइव स्ट्रीमिंग करने के लिए ये कुछ बढ़िया ऍप्स हैं आप इनके जरिए अपने स्मार्टफोन से ही बैठे बैठे लाइव गेम स्ट्रीमिंग कर सकते हैं वो भी बिना किसी खास परेशानी के।

आप प्रोफेशनल यूटूबर्स की तरह से अपने लाइव स्ट्रीमिंग में ओवरले और nightbot भी ऐड कर सकते हैं, जो समय समय पर आपके सब्सक्राइबर्स को रिप्लाई करता रहता है।

अगर आप मोबाइल फ़ोन से लाइव स्ट्रीमिंग करना चाहते हैं तो आपको इन ऍप्स को जरूर ट्राई करना चाहिए। 

मिलते हैं अगले पोस्ट में आपका दिन शुभ हो!








एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)