यूट्यूब के शॉर्ट्स फीचर में Ads फीचर लाने वाला है यूट्यूब! जाने 2023 के नए उपडेट्स

0

 यूट्यूब पूरी दुनिया के क्रिएटर्स या कलाकारों के लिए कमाई कर पाने का एक अच्छा जरिया है। 

लोग यहाँ वीडियो बनाते हैं और अपने दर्शकों को जानकारी और मनोरंजन उपलब्ध कराते हैं, इन वीडियोस के बीच मे लगे ads से पैसे कमाते हैं।

अभी तक यूट्यूब पर सिर्फ लंबे वीडियोस पर ही सिर्फ ads दिखाने का विकल्प मौजूद था जिससे क्रिएटर्स को पैसे मिलते थे। 

लेकिन 2023 में यूट्यूब कुछ नए और शानदार फीचर्स लेकर आने वाला है जिससे शॉर्ट्स बनाने वाले और लाइव वीडियोस और लंबे वीडियोस बनाने वाले सभी क्रिएटर्स को फायदा होगा।

आइए जानते हैं कि 2023 में यूट्यूब के द्वारा घोषणा किए गए उन नए अपडेट्स के बारे में!

Youtube 2023 में क्रिएटर्स के लिए कौन कौन से नए फीचर्स ला रहा है?

यूट्यूब ने अपने Yotube Creators India Channel  के जरिए घोषणा की है कि वह अपने क्रिएटर्स के लिए कुछ ऐसे नए फीचर्स लाने जा रहा है जिससे सभी तरह के क्रिएटर्स को फायदा होगा।

यूट्यूब ने अब शॉर्ट वीडियो बनाने वाले लोगों के खास ध्यान में रखकर ad revenue system निकाला है जिसके जरिए shorts video creators भी कमाई कर सकेंगे।

1. Shorts Ad Revenue System

YouTube's shorts ads revenue rolling out in 2023



Youtube की तरफ से जारी की गई घोषणा में कहा गया कि वह एक नए तरह की कमाई का सिस्टम बना रहे हैं जिससे shorts के बीच में ads दिखाए जाएंगे और इससे क्रिएटर्स को कमाई करने में मदद मिल सकेगी।

Shorts video बनाना अभी तक सिर्फ सब्सक्राइबर्स पाने का एक उपाय लग रहा था लेकिन shorts बनाना काफी फायदेमंद भी हो सकता है तो आखिर इस Ads फीचर से shorts videos creators को कितना पैसा मिलेगा? 

Youtube ने कुछ महीने पहले घोषणा की थी कि वह shorts videos के लिए youtube audio library की तरह ही music उपलब्ध कराएंगे जिससे क्रिएटर्स को शॉर्ट्स बनाने में आसानी होगी।

अब इसी प्लान के तहत वे म्यूजिक कंटेंट independent music creators से लेकर यूट्यूब पर उपलब्ध कराएंगे और वह shorts video creators इस्तेमाल कर पाएंगे। 

तो आगे जब शॉर्ट्स के बीच दिखाए गए ads से कमाई होगी तो उसका 45% प्रतिशत हिस्सा shorts creators को मिलेगा बाकी यूट्यूब और म्यूजिक क्रिएटर्स को मिलेगा।

2. Super Chat, Super Sticker, Super Thanks, Donation फीचर्स

Super thanks will display on shorts for donation help from fans in 2023




यूट्यूब के तरफ लाए गए नए फीचर्स की मदद से अभी तक Super Chat, Super Stickers की मदद से लाइव स्ट्रीमर्स ही अपने फैंस से Donation प्राप्त कर कमाई कर पाते थे लेकिन यूट्यूब के 2023 के अप्डेट्स के मुताबिक सामान्य वीडियो क्रिएटर्स और shorts video creators भी अपने फैंस से donation प्राप्त कर कमाई कर सकेंगे।

Super Thanks के जरिए आप shorts पर अपने चाहने वाले फैंस से डोनेशन प्राप्त कर सकेंगे। यह सुपर चैट 40 रुपए, 80 रुपए, 120 रुपए के दाम में है जिसे आपके फैंस खरीद कर आपको donate कर सकेंगे और इसके जरिए shorts creators की कमाई हो सकेगी।

Super chat एक ऐसा फीचर है जिसकी मदद से viewers लाइव स्ट्रीमिंग के वक़्त अपने कमेंट को हाईलाइट कर पाते हैं और Super Sticker की मदद से भी लाइव स्ट्रीम देखते समय व्यूअर एनिमेटेड स्टीकर भेज पाते हैं, जिससे स्ट्रीमर्स की कमाई हो पाती है।


3. Shorts Music Library

Shirts Music Library Will be available in 2023 by Youtube




Shorts Music को लाने के यूट्यूब ने घोषणा किया है कि वे शॉर्ट्स बनाने वाले क्रिएटर्स के लिए एक नया फीचर लाने वाले हैं जिसमें क्रिएटर्स को copyright free म्यूजिक यूट्यूब प्लेटफार्म पर ही उपलब्ध कराया जाएगा।

यूट्यूब इन म्यूजिक को independent music creators से लेगा जिसे Shorts video creators कुछ रुपए या डॉलर देकर अपनी वीडियो में प्रयोग कर सकेंगे।

फिर यूट्यूब के short ads system से प्राप्त इनकम से अपनी कमाई कर सकेंगे और ads से प्राप्त कुल इनकम का 45% प्रतिशत हिस्सा creators को मिल जाएगा।

फिलहाल shorts music library अमेरिका में बीटा मोड में चल रहा है। यूट्यूब ने कहा है कि बाकी फीचर्स से जुड़े अप्डेट्स की जानकारी वे भविष्य में निकालते रहेंगे।



Conclusion 

आपने जाना की 2023 में आने वाले यूट्यूब उपडेट्स कौन कौन से हैं और किस तरह से shorts video creators भी अब स्नैपचैट की तरह से ads के जरिए कमाई कर सकेंगे।

अगर पोस्ट अच्छी लगे तो जरूर शेयर करें क्योंकि क्रिएटर्स के लिए यह जानकारी काफी अहम होने वाली है!



एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)